Menu

हरियाणा चुनाव  2014 सीधे रुझान व चुनाव एक नजर मे 

रोहतक: अखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका हरियाणा प्रदेश के मतदाता दस अप्रैल से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालाँकि अबकी बार हरियाणा मे हर जगह से मुकाबला कड़ा देखने को मिलेगा क्यूँकि अभी लोगो ने अपने अंदर की बात को लोकजाहिर नही होने दिया। लोकसभा चुनावों में हरियाणा के मतदाताओं उम्मीदवारों की किस्मत इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में 10 अप्रैल को बंद कर दी थी उनकी किस्मत के नतीजे आज खुल जाएंगे। जैसे-जैसे मतगणना की घड़ी निकट आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे इंतजार की घड़ी समाप्त हो जाएगी और दोपहर 12 बजे तक जीत हार का फैसला हो जायेगा।
ELETION 2014 RESULTS AND TRENDS

दस विधानसभा सीटों व दो जिलो झज्जर, रोहतक में बंटे रोहतक क्षेत्र में इस बार कड़ा मुकाबला बीजेपी के ओमप्रकाश धनकड इनेलो के शमशेर सिंह खरकड़ा व कांग्रेस उम्मीदवार व मुख्य मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे चौ. दीपेंदर सिंह हुड्डा के बीच हैं। वहीं यहीं से नवीन जय हिन्द आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
वहीं सोनीपत लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश कौशिक, कांग्रेस के जगबीर मलिक, इनेलो के पदम सिंह दहिया व आम आदमी पार्टी के जय सिंह ठेकेदार के बीच मुख्य मुकाबला है। नतीजों को लेकर प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। बृहस्पतिवार को दिन भर प्रत्याशियों के समर्थक गुणा भाग करते रहे। किस विधानसभा क्षेत्र से कितने वोट मिलेंगे, कहां स्थिति कमजोर रही, क्यों कमजोर रही, कहां कमी रह गई, किसने धोखा दिया सहित कई विषयों के मंथन करने में समर्थकों ने पूरा दिन बिता दिया।
वहीं बात यदि सिरसा लोकसभा की की जाए तो कांग्रेस से अशोक तंवर बीजेपी से हजकां गठबंधन से सुशिल इन्दोरा वहीं इनेलो से चन्दर सिंह रोरी मुख्य मुकाबले मे हैं। अनुमान यहीं लगाया जा रह हैं के यहाँ पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
हरियाणा की राजनीती मे कई तरह के दावं पेच चलते हैं चाहे वो पानी का मुद्दा हो या फिर बिजली का लेकिन अबकी बार जहाँ लोगो मे जागरूकता दिखाई दी गयी इसी मध्ये नजर देखते हुए लगता है की अब वो दिन दूर नही जब भारत देश भी विकसित देशो मे गिना जायेगा।
हरियाणा मे आज सुबह आठ बजे सबसे पहले सीधा रुझान यहीं देख सकते हैं हम आपको एक लिंक मुहिया कर रहे हैं जिस पर आप सीधे रुझान अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख पाएंगे जोकि किसी भी टीवी चैनल या मीडिया से पहले आप देख पायेंगें।


0 comments:

Post a Comment

 
Top