भारतीय दूतावास पर अफगानिस्तान मे आंतकवादी हमला सभी आतंकवादी ढेर कोई हताहत नहीं
NVRTHUB SORCE: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हथियारों से लैस चार बंदूकधारियों ने शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया। चार आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच नौ घंटे तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में चारों आतंकी मारे गए। सभी भारतीय और राजनयिक स्टाफ सुरक्षित है। हमले के समय दूतावास में नौ भारतीय थे। बंदूकधारियों के पास मशीन गनें व रॉकेट संचालित ग्रेनेड भी थे।

प्रधानमंत्री नामित नरेंद्र मोदी ने हमले के संदर्भ में शुक्रवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से बात की, जिन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने देश में भारतीय मिशनों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे। मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए हैं। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा से भी बात की है। उन्होंने दूतावास पर हुए हमले को नाकाम करने और आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत कई नामी हस्तियो ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमले अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास के लिए भारत की ओर से दी जाने वाली मदद को रोक नहीं पाएंगे। वहीं पाकिस्तान ने भी अफगान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
0 comments:
Post a Comment