सोने के भाव में नरमी के सकेंत मई महीने में होगा सोना सस्ता
NVRT Source: ताज़ा समाचार के अनुसार सोने के भाव् में आने वाले दिनों नरमी का रुख बना रहने के आसार हैं क्योंकि अमरीका में गैर-परम्परागत मौद्रिक नीति की वापसी होने से चालू वित्त वर्ष में पीली धातु की कीमतों में गिरावट आएगी और भारत में सोने की कीमत 25000 रुपए से लेकर 27,500 रुपए प्रति दस ग्राम तक उतर सकती है। वहीं इसके साथ ही रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखा रहा जिसके चलते सोने में गिरावट देखी जा सकती है।एजैंसी सूत्रों ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों के वर्तमान स्तर से घटकर 1,350 से 1,250 डॉलर प्रति औंस तक आने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारत में इसकी कीमतों में कमी आएगी। हालांकि अमरीका और यूरो मंडल की अर्थव्यवस्था में सुधार होने से भी पीली धातु पर दबाव बनेगा। उसने कहा है कि सोने की कीमतों में कमी आने के बावजूद इसके आयात पर की गई सख्ती के जारी रहने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment