Menu

चुनाव 2014 एक नजर में पढिये पूरी खबर नई ताज़ा खबर

चुनाव 2014  के अंतिम व नोव चरण का मतदान आज 12 मई को सुबह सात बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वाराणसी के चुनाव में तिकडम व काफी रस्साकसी के चलते मतदान केन्द्रों किले में तब्दील कर दिया गया है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 45 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
market iffects from elections 2014

आपको ज्ञात हो की भाजपा के नरेंद्र मोदी और आप के अरविंद केजरीवाल के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव आयोग ने एक विशेष पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल समेत कईदिग्गजों को भाग्य दांव पर है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा । चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 सीटों के लिए विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है ।
चुनाव के इसी मोके पर अलग अलग नेताओ ने अपने अपने अलग अलग वक्व्य दिए हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साक्षात्कार में कहा कि जीतने वाला कभी अम्पायर से झगड़ा नहीं करता। वहीं भाजपा के वक्ता व नेता अरुण जेटली ने कहा के वंशवाद की राजनीति पर अपनी टिप्णी दी। वहीं पार्टी के बड़े नेताओ का संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलना इस तरह की चर्चाओ का परा गर्म है। अब तो 16 मई को आने वाले परिणाम ही बता पाएंगे की उंट किस करवट बैठा है।
आज होने वाले चुनाव के समीकरण कहाँ कितनी सीटों के लिए होनी है आज वोटिंग एक नजर
राज्य  सीटें प्रत्याशी महिला  दागी करोडपति मतदाता
उत्तर प्रदेश 18 328 14 63 93 31680539
बिहार  6 90 5 30 37 8033901
पश्चिम बंगाल 17 188 20 26 41 25617362

0 comments:

Post a Comment

 
Top