Menu

मिक्रोमैक्स यूनाइटेड 2 के मुकाबले मोटोरोला मोटो ई स्मार्टफोन

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया डुअल सिम स्मार्टफोन यूनाइट 2 बाजार में लॉन्च किया है। इसे माइक्रोमैक्स 106 का भी नाम दिया गया है। यह एंड्रॉयड किट कैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टमम पर चलता है। यह हैंडसेट मीडिया टेक 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है।
price of unite 2 in india micromax

इस फोन की एक बड़ी खासियत यह है कि यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी ने मोटोरोला के मोटो ई का मुकाबला करने के लिए यह हैंडसेट उतारा है। माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर इसका उल्लेख है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
इसमें 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज क्षमता 4 जीबी है, जिसमें से 1.67 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस है और 0.89 जीबी एप्पैस के लिए है। इसमें 4.7 इंच की टच स्क्री न है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है।
इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी और ऐक्सलरोमीटर सेंसर भी हैं। इसमें 5 मेगापिक्सील का ऑटो फोकस कैमरा लगा है जिसमें फ्लैश भी है। इसके फ्रंट में 2 एमपी का कैमरा है। स्मा र्टफोन के रियर कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अन्य फीचर हैं 3जी, 2जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगी है जो 8 घंटे का टॉक टाइम और 190 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है।
motrola vs micromax unite2

वहीं हाल मे ही लॉन्च किया गया  यदि मोटोरोला मोटो ई की बात की जाये तो इसमें 4.3” डिस्प्ले है और 540X960 स्क्रीन Resolution रहेगा 1980MAH बेट्री बैकअप के साथ अच्छा रिजल्ट्स आने की उम्मीद है। मोटोरोला इसको 24 घंटे तक एक बार की चार्जिंग पर चलने का दावा किया है। इसमें भी मिक्रोमक्स की तरह ही 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक जीबी की रैम रहेगा। मोटो ई मे 4 जीबी की इन्टरनल स्टोरेज के साथ 32 जीबी तक कैपिसिटी को बढाया जा सकता है। वहीं फ्लिप्कार्ट ऑनलाइन शोपींग कंपनी मोटोरोला मोटो ई को भी 6999 में बेचने का  विज्ञापन दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
Top