मोटोरोला मोटो ई SMARTPHONE की तस्वीरे हुई उजागर पढ़ें पूरी खबर
NVRT Resorce: जानी मानी कंपनी मोटोरोला ने अपने कई हैण्डसेट्स मार्किट में उतारें हैं हाल में ही मोटोरोला फ़ोन एक नया Smartphone मोटो ई उतारना चाहता है जिसका ऑफिसियल लांच 13 May को होना था लेकिन मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटो ई की तस्वीरें लीक हो गई हैं। फ्लिपकार्ट ने इस फोन के बारे में कहा है कि यह हैंडसेट जल्द ही उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है और मेक्सिको के मोटोरोला फेसबुक पर यह देखी गई। इसे एक यूजर ने वहां पोस्ट किया था। इस इमेज में मोटोरोला का पुराना मॉडल मोटो जी है तो दूसरा फोन मोटो ई है।
इस smartphone से पहले कंपनी का फोन मोटो जी बेहद सफल रहा था और हाथों-हाथ उसकी बिक्री हो गई थी, अब अगर यह फोन उससे भी सस्ता होता है तो फिर इसकी बिक्री तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी।
फ्लिपकार्ट ने भी एक इमेज पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि गुडबाई ओल्ड फोन, हैलो न्यू मोटो, नया हैंडसेट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
0 comments:
Post a Comment