Menu

प्रेस रिपोर्टर की तेजदार हथियार से बदमाशो  ने उतरा मौत के घाट पढिये पूरी खबर

बरहमपुर: आज ना कोई औरत सुरक्षित और ना ही कोई आदमी तजा मामला ओडि़शा के गंजम जिले का है जिसमे एक निजी ओडिय़ा चैनल में कार्यरत पत्रकार की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पत्रकार तपस आचार्य की लाश रात खल्लिकोटे पुलिस थाने से लगभग 50 मीटर दूर सड़क किनारे से बरामद की गई। पत्रकार को आचार्य बिक्रमपुर गांव का रहने वाला बताया गया है उसके गले पर चोट के निशान हैं।
khbre apradh se judi
पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि हत्या बदमाशों चाकू या किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल करके की गयी होने की अशंका जताई जा रही है।  शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या दुश्मनी हत्या की वजह हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए विशेष टीम लगाई गई है। गंजम जिले की पत्रकार असोसिएशन ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों को पकडऩे का अनुरोध किया है।
अब इंडिया मे ये दिन भी आ गये हैं की देश को आइना दिखाने वाले होनहार पत्रकार सुरक्षित है ना भरसटाचारियो के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कारियकर्ता कब तक होता रहेगा ये सब

0 comments:

Post a Comment

 
Top