प्रेस रिपोर्टर की तेजदार हथियार से बदमाशो ने उतरा मौत के घाट पढिये पूरी खबर
बरहमपुर: आज ना कोई औरत सुरक्षित और ना ही कोई आदमी तजा मामला ओडि़शा के गंजम जिले का है जिसमे एक निजी ओडिय़ा चैनल में कार्यरत पत्रकार की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पत्रकार तपस आचार्य की लाश रात खल्लिकोटे पुलिस थाने से लगभग 50 मीटर दूर सड़क किनारे से बरामद की गई। पत्रकार को आचार्य बिक्रमपुर गांव का रहने वाला बताया गया है उसके गले पर चोट के निशान हैं।
पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि हत्या बदमाशों चाकू या किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल करके की गयी होने की अशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या दुश्मनी हत्या की वजह हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए विशेष टीम लगाई गई है। गंजम जिले की पत्रकार असोसिएशन ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों को पकडऩे का अनुरोध किया है।
अब इंडिया मे ये दिन भी आ गये हैं की देश को आइना दिखाने वाले होनहार पत्रकार सुरक्षित है ना भरसटाचारियो के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कारियकर्ता कब तक होता रहेगा ये सब ।
0 comments:
Post a Comment