कमाइए पैसे अपना शौक पूरा करके, वो भी बिना किसी टेंशन के कैसे?
Nvrthub.Com News:- हेल्लो दोस्तों यहाँ पर हम बात करेंगे आप पार्ट टाइम कार्य करके यार फिर अपना व्यावसायिक काम कैसे करें वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट्स के आप लोग अपने शौक को भी पूरा कर पाओगे ओर पैसे भी है ना बात पते की तो जानिए कैसे? कैसे आप केवेल मात्र 45 दिनों मे छोटे मोटे कोर्स करके आप रोजगार कर सकते हो।
वॉयस मॉड्यूलेशन कोर्स :- जैसे की कहावत है जो दीखता है वो बिकता है, बोलने वाले के तो गुठलीयां भी बिक जाती हैं और ना बोलने वाले के आम भी नही बिकते तो यदि आपको लगता है के आप किसी से बात करने मे असहज महसूस करते हो तो और आप अपनी आवाज में खनक ओर मॉड्यूफाई लाना चाहते हो तो आपको तो वॉयस मॉड्यूलेशन का कोर्स कर सकते हैं। इसमें कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाता है। आप क्या कहना चाहते हैं, उसे बेहतर ढंग से प्रजेंट करना भी सीखाया जाता है। इसमें आपको फोन, मीटिंग, क्लासरूम वगैरह में इफेक्टिव तरीके से बातचीत करने का तरीका भी बताया जाता है। वॉयस मॉड्यूलेशन में एसेंट स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग, रिटर्न कम्यूनिकेशन में भी आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद आप रेडियो जॉकी, वॉयस डबिंग, ऐड, फिल्म, थियेटर वगैरह में डबिंग का काम भी कर सकते हैं। वॉयस मॉड्यूलेशन कोर्स की फीस करीब 4 हजार रुपये है।
बेकिंग व कुकिंग :- आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप इस शौक को करियर भी बना सकते हैं। दरअसल, कई इंस्टीट्यूट बेकिंग व कुकिंग के शॉर्ट कोर्सेज सीखाते हैं। आप इस कोर्स को करने के बाद किसी खास डिश में महारत हासिल कर उसका अपना आउटलेट खोल सकते हैं। अब एक्सपेरिमेंट फूड ट्रेंड में है। आप बर्गर, आइसक्रीम किसी के साथ कोई नया एक्सपेरिमेंट करके अपने नाम से डिश बना सकते हैं। आपको कोई खास डिश सीखने में 30 दिन से कम टाइम लगेगा। वहीं, इस कोर्स की फीस 1500 रुपये से शुरू है।
फोटोग्राफी कोर्स:- फोटोग्राफी का शॉर्ट टर्म कोर्स एक महीने का है। इसमें फोटोग्राफी की सभी स्किल्स सीखाई जाती हैं। आप इसे करके इन आस - पड़ोस होने वाले बर्थ डे पार्टी या फिर किटी पार्टी में फोटो क्लिक करके पैसा कमा सकते हैं। वहीं , इस कोर्स में ही आप अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा , फोटो स्टूडियो पर भी पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। इससे आपको फोटोग्राफी करना तो आएगा ही , साथ ही आपके नए कॉन्टैक्ट बनेंगे। आपको इस शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे
बार अटेंडिंग: हर मॉल में बार व डिस्क खुल गए हैं और इसी के साथ बारटेंडिंग की डिमांड भी बढ़ी है। कई इंस्टीट्यूट में बारटेंडिंग का शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया गया है , जो कि अभी 6 वीक से 3 महीने का है। यह सर्टिफिकेट कोर्स है , जिसमें आपको ड्रिंक सर्व करने से लेकर बॉटल को हवा में घुमाने जैसे करतब दिखाए जाएंगे। इस कोर्स की फीस करीब 9 हजार है , जिसे सीखकर आप बार या डिस्क में बारटेंडिंग का पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।
डिजिटल आर्ट :- अब जमाना डिजिटल आर्ट का है। आप एनिमेटिड विडियो मेकिंग सीखकर फ्रीलांस जॉब कर सकते हैं।यह कोर्स 7 दिन से लेकर 3 महीने का है। इसमें 2 डी एनिमेशन सीखाया जाता है। यह उन लोगों के लिए है , जो एनिमेशन व गेमिंग डिजाइन में करियर बनाना चाहते हैं। इससे आप कंप्यूटर पर डिजिटल फॉर्म में गेम बनाकर उन्हें बेच सकते हैं। एक महीने के कोर्स के लिए आपको करीब 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
कंटेम्प्रेरी डांस:- आपने डांस तो कई बार सीखा होगा , लेकिन कंटेम्प्रेरी डांस इस बार ट्रेंड में है। आप कंटेम्प्रेरी के दो - तीन स्टाइल सीखकर डांस क्लास खोल सकते हैं। दरअसल , इन दिनों पैरंट्स अपने बच्चों को डांस खूब सीखा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए कंटेम्प्रेरी डांस अर्निंग का एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। आपको एक स्टाइल का डांस सीखने के लिए करीब 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे ।
0 comments:
Post a Comment