Menu

कैसे करें मेनका गाँधी से सीधे सवांद जानने के लिए पढिये पूरी खबर 

NVRThub News: - अच्छे दिन आने वालें हैं लगता है ये कहावत सच होने वाली हैं क्योंकि जैसे ही नरेंदर मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है वैसे कुछ अच्छा करने की हर भारतीय मंत्री की चाहता है महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपना कार्यभार संभालने के तुरतं बाद उन्होंने एक नई पहल करते हुए सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये अब हल निकालने का रास्ता अख्तियार किया गया है। अब यदि किसी महिला या बच्चो मे यौन हिंसा अत्याचार या अन्य कोई घटना के शिकार होते हैं तो आप अब सीधे अपनी बात महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को इसकी सुचना दे सकते हैं।
menka gandhi now on facebook

कैसे भेज सकते हैं अपनी शिकायत महिला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय?

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय फेसबुक पर शिकायत व निवारण एक प्लेटफार्म तैयार कर रह है जिसकी शिकायत व शुझाव आप इस पेज पर जाकर कर सकते हो। इसके इलावा एक फ्री हेल्पलाइन भी जारी किया जायेगा जिससे की आप सीधे अधिकारियो से अपनी शिकायत कर सकेंगे व समाधान हेतु आपका मार्गदर्शन भी करेंगे।
इस तरह की पहल से लगा रह है के काफी कुछ बदलाव आएगा लेकिन इससे जुडी टीम को भी काफी परेशानियो का सामना करना पद सकता है। इस तरह की पहल हरियाणा मे रोहतक के सांसद चौ. दीपेंदर सिंह हूड्डा ने भी की थी लेकिन बाद मे उसको हटा लिया गया था। अब तो समय ही बतायेगा की इस पहल से किस तरह आम लोगो को फायदा पहुंच पायेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Top