सेलकॉन ने उतारा संसार में सबसे सस्ता स्मार्टफोन वो भी बहुत बड़ी-2 खुबिओ के साथ पढिये क्या है इसमें?
www.nvrthub.com न्यूज़: लगता है अब मोबाइल फ़ोन की तरह स्मार्टफोन की भी प्राइस प्रतिस्पर्धा तगड़ी देखने को मिलेगी क्योंकि कई अंतराष्ट्रीय कंपनियो ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण 10% से लेकर 25% तक कम किये हैं। लेकिन हद तो तब हो गयी जब एक कम्पनी ने मात्र 2999 रुपए में ही स्मार्टफोन उतार दिया जिसमे लेटेस्ट वर्जन के सॉफ्टवेर व हार्डवेयर का आप मज़ा ले पायंगे।
हम यहाँ बात कर रहे यहाँ सेलकॉन कैम्पस ए35के डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 320x480 पिक्सल रेजल्यूश पर काम करता है। पावर और परफॉर्मेंस के लिए 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम और 512एमबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड बढाया जा सकता है। इसके अलावा यदि कैमरे की तरफ देखते हैं तो एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कहाँ से खरीदे इस लाजवाब सस्ते फ़ोन को
कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एजीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 1400mAh है। इस फोन सिर्फ ऑनलाइन वेब साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment