Menu

भारत चाइना युद्धअभ्यास नवम्बर में होने की उम्मीद  

www.nvrthub.com न्यूज़: क्यों चौंक गये ना भला ऐसा क्या हो गया जो भारत और चाइना के बीच युद्ध होने वाला है लेकिन घबराइए नही यही यह कोई दुश्मनी में युद्ध नही हो रह है अपितु भारत और चीन की थलसेना आगामी नवंबर महीने में अपना चौथा संयुक्त युद्ध अभ्यास करेगी। इसमें केवल अस्त्र सस्त्र का इस्तेमाल होगा किसी जनमानस की हानि नही होगी।
china vs india war news 2014
इस बीच, चीन ने आज ‘आपसी विश्वास’ पर आधारित एक नई द्विपक्षीय सुरक्षा संकल्पना को बढ़ावा देने की वकालत की। विदेश मंत्रालय में चीन मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव गौतम बम्बावले ने एक सम्मेलन में कहा, ‘‘दोनों देशों की थलसेना के बीच संयुक्त अभ्यास का अगला दौर भारत में नवंबर महीने में होगा।’ सम्मेलन में गौतम के भाषण को पढ़ा गया था। दोनों देशों की थलसेना के बीच तीसरा संयुक्त अभ्यास पिछले साल नवंबर में चीन के चेंगदू शहर में पांच साल के अंतराल के बाद हुआ था। बहरहाल, जम्मू-कश्मीर में सेना के सबसे आला अधिकारी के तौर पर तैनात एक शीर्ष जनरल को वीजा दिए जाने से चीन के इनकार के बाद भारत ने दूसरे दौर के बाद संयुक्त अभ्यासों पर रोक लगा दी थी। चीन के राजदूत वेई वेई ने कहा, ‘‘हमें नई सुरक्षा संकल्पना को बढ़ावा देना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment

 
Top