प्रवर्तन निदेशालय का एक और खुलासा पढिये पूरी खबर
www.nvrthub.com नई दिल्ली न्यूज़: जैसे-2 चिटफंड कंपनी शारदा समूह की जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे ही नये नये खुलासे सामने आ रहे हैं अब ईडी द्वारा ताज़ा बयान में सारदा चिट फंड घोटाले के आरोपियों ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम सहित कई राज्यों में निवेशकों को लुभाने के लिए लगभग तीन सौ बैंक खातों और दो सौ कंपनियों का इस्तेमाल किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने ऐसे कई मामलों का पता लगाया है जिनके जरिए शारदा समूह और इसकी सहायक कंपनियों ने संदिग्ध कारोबारी लेन-देन किया। निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि 90 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियां केवल कागजों पर चल रही थीं और 224 में से केवल 17 कंपनियों ने ही वास्तव में कोई कारोबार किया था।
निदेशालय की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में अवैध तरीके से लगभग एक हजार नौ सौ 83 करोड़ रुपए जुटाए गए।
0 comments:
Post a Comment