Menu

फर्जी चैक के जरिये हुई ठगी वो भी जाने माने बैंक में जानिए कहाँ व कैसे?

www.nvrthub.com न्यूज़: हो जाइए होशियार क्योंकि ठगी अगला शिकार आप भी हो सकते हैं ठग निरंतर बनाये हुए हैं गाढ़ी कमाई पर नज़र। दरअसल मामल बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 स्थित एक बैंक का है जिसमे से फर्जी चेक के सहारे लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी ने एक व्यक्ति के बैंक अकांडट से फर्जी तरीके से 3 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। पीड़ित की  शिकायत पर रोहिणी नार्थ थाना ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक हामिद खान सुल्तानपुरी में अपने परिवार के साथ रहता है। इनका रोहिणी सेक्टर-7 स्थित कॉरपोरेशन बैंक में अकाउंट है। पीड़ित को कुछ पैसों की जरूरत थी। इसलिए वह 27 जून को कॉरपोरेशन बैंक से पैसे निकालने के लिए पहुंचा। बैंक पहुंचने के बाद पता चला कि उसके अकाउंट में मात्र 1047 रुपए बचे हैं।
scam alert to your bankयह जानकर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने जब बैंक स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि 17 जून को उसके अकाउंट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चेक लगाया था और लगभग 50 हजार और 45 हजार की निकासी कर ली। वहीं, 18 जून को दूसरे ब्रांच से 1 लाख रुपए की निकासी की गई। पीड़ित के अनुसार बीते एक हफ्ते के अंदर उसके अकाउंट से करीब 3 लाख 45 हजार की निकासी फर्जी तरीके से की गई। इन सबसे ऐसा प्रतीत होता है की बैंक कर्मीयो की भी मिलीभगत हो सकती है क्योंकि एक लाख से ज्यादा रकम निकालने पर बैंक कर्मचारियो को अकाउंट होल्डर को सूचित करना चहिये था।
आइये जानते हैं कैसे रखे अपने पैसे को सुरक्षित?
हमेशा मोबाइल अलर्ट रखे अपने अकाउंट का जब भी कोई लेनदेन होता है तो आपको इसके बार में निरंतर अलर्ट मिलते रहे। अपनी स्टेटमेंट चेक करते रहे चाहे तो आप बैंक के टोलफ्री हेल्पलाइन पे फ़ोन करके भी इन सबकी जानकारी जुटा सकते हैं

scam alert, fraud in delhi, delhi fraud news, scam news in india, chitfund news in india, daily scam news, latest scam in delhi news, scam india at delhi

0 comments:

Post a Comment

 
Top