Menu

फ्लिप्कार्ट के साथ साथ अमेरिकी कंपनी अमेजोन भी करेगी भारत में निवेश

ई-कॉमर्सकंपनियों के बीच बाजार हथियाने की होड़ हर दिन तेज होती जा रही है। भारत में साल भर पहले कारोबार शुरू करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन ने घोषणा की है कि वह यहां अपना काराेबार बढ़ाने के लिए दो अरब डॉलर यानी करीब 12,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। एक दिन पहले मंगलवार को ही भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने विस्तार के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपए जुटाने का ऐलान किया था।

अमेजन ने कहा है कि भारत में उसका कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। जल्द ही कंपनी सालाना एक अरब डॉलर यानी करीब 6,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजो ने कहा, "भारत में एक साल के कारोबार के बाद हमें जितनी उम्मीद थी, ग्राहकों का रिस्पांस उससे काफी ज्यादा है। दो अरब डॉलर के इस नए निवेश से अमेजन की टीम को बड़ा सोचने और नए तरीके अपनाने में मदद मिलेगी।

क्यों बढ़ रहा है फ्लिप्कार्ट का कारोबार दिनोदिन (Why Flipcart Business Growing)

बढ़ते इंटरनेट यूजर्स बढ़ा कारोबार  देश में बढ़ते इंटरनेट यूजर्स की संख्या से फ्लिपकॉर्ट को अपना कारोबार फैलाने में मदद मिलेगी। अभी देश में करीब 20 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 50 करोड़ हो जाएगी।
सभी इंवेस्टमेंट फर्मों की नजर
फ्लिपकॉर्टके इश्यू पर इस समय मॉर्गन स्टेनली, जीआईसी, एस्सेल पॉर्टनर, डीएसटी ग्लोबल, आइकोनिक, सोफिना।

लक्ष्य 100 अरब डॉलर की कंपनी बनना

फ्लिपकॉर्टके 33 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन बंसल का कहना है कि हालांकि फ्लिपकॉर्ट को 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाना आसान नहीं है। लेकिन हम अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रख रहे। इससे पहले दो चरणों में कंपनी अलग-अलग मूल्यांकन पर 54 करोड़ और 21 करोड़ डॉलर उगाह चुकी है।
flipkart amazon investment
 4,600 करोड़ रुपए के उत्पादों की बिक्री करता है एमेजन और स्नेपडील
भारत पेट्रोलियम और हिंडाल्को जितनी बड़ी है फ्लिपकॉर्ट
फ्लिपकॉर्ट का मौजूदा बाजार मूल्यांकन 42 हजार करोड़ है। इस मूल्यांकन के आधार पर वह भारत पेट्रोलियम और हिंडाल्को की कतार में खड़ी हुई है।

flipkart latest news about investments, amazon company invest 12 crore in India, Indian company of online shopping flipkart, hindi  news about online shopping service companies, finance and stock market news, very soon flipkart and amazon.com will invest in india

 
Top