Menu

मोदी सरकार लाने जा रही है ऐसा कानून जिसमे ब्लैक मनी न हो सकेगी सफेद जानिए कैसे होगा ये सब?


income tax balck money white money vit vidhyekवित्त विधेयक में लिखा गया है कि कैपिटल एसेट बेचने पर मिलने वाली एडवांस बुकिंग की रकम पर टैक्स लगेगा, भले ही वह सौदा बाद में रद क्यों न हो जाए और यह रकम विक्रेता अपने पास क्यों न रख ले। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके लिए इनकम टैक्स कानून में बदलाव का प्रस्ताव बजट में रखा है। अभी इस रूट का इस्तेमाल काले धन को सफेद बनाने के लिए किया जाता है।सरकार ने काले धन को सफेद बनाने के इस रूट को रोकने के लिए ही बजट में एडवांस पर टैक्स का प्रस्ताव किया है।
वित्त विधेयक 2014 में कहा गया है कि जब्त रकम पर भी टैक्स लगेगा। इनकम टैक्स की धारा 56 के तहत यह प्रावधान किया गया है। इससे काले धन को सफेद में बदलने के गोरखधंधे पर रोक लगेगी। अब एडवांस बुकिंग की रकम संपत्ति खरीदने की कुल रकम में से घटाई नहीं जाएगी। एडवांस बुकिंग पर 30 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स लगाया जाएगा।
पहले काले धन को सफेद बनाने के लिए कोई शख्स अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए एग्रीमेंट करता था। अक्सर यह एग्रीमेंट उस प्रॉपर्टी के लिए होती थी, जो उसके पास लंबे समय से है। यह डील ऐसे शख्स के साथ की जाती थी, जिसे वह पहले से जानता हो। उसके बाद एडवांस रकम चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये ली जाती थी। एग्रीमेंट में लिखा होता था कि अगर किसी वजह से सौदा नहीं हो पाता है तो यह पैसा जब्त हो जाएगा। इसके बदले प्रॉपर्टी खरीदने का समझौता करने वाले को कमीशन मिलता था। दरअसल, यह एग्रीमेंट दिखावे के लिए होता था। पहले से ही यह बात होती थी कि सौदा नहीं होगा। इस तरह के सौदों पर अक्सर दो से तीन प्रतिशत का कमिशन मिलता था।
लेकिन अब आयकर की धारा 56 में किए गए बदलाव से काले धन को सफेद बनाने का खेल रुकेगा। अब तक एडवांस बुकिंग की रकम इसलिए जब्त की जाती थी, ताकि इस पर टैक्स न देना पड़े। जब्त की जाने वाली रकम को कैपिटल रिसीट माना जाता था, जिस पर टैक्स नहीं लग सकता। यह रकम प्रॉपर्टी खरीदने की लागत में से घटाने की बात होती थी। हालांकि, इस तरह की प्रॉपर्टी अक्सर विक्रेता के पास लंबे समय से होती थी, इसलिए उसके सौदे पर कैपिटल गेन भी नहीं लगता था। हालांकि, अब इनकम टैक्स कानून में जो बदलाव किए गए हैं, उससे एग्रीमेंट टूटने के बाद भी एडवांस बुकिंग वाली रकम पर टैक्स लगेगा। यह कानून एक अप्रैल 2015 से लागू होगा।

income tax latest news, property tax new amendment news of modi sarkar, black money to white money new tax problems

 
Top