बीएसएनएल ने पेश किया मोबाइल का किसान प्लान
www.nvrthub.com न्यूज़ एमपी इंदौर : कमजोर मानसून को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मध्यप्रदेश के किसानों के लिए रियायती दरों वाला किसान प्लान प्रस्तुत किया है।
बीएसएनएल इंदौर के महाप्रबंधक गणेशचन्द्र पांडेय ने बुधवार को बताया "कि रियायती दरों वाला सीयूजी किसान मोबाइल प्लान-128 में बीएसएनएल नेटवर्क पर प्रतिमाह 300 मिनट तथा अन्य नेटवर्क पर 100 मिनट के साथ 400 एसएमएस व 200 एमबी डाटा उपयोग दिया जा रहा है। इस प्लान में प्रति माह में 128 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्लान मध्यप्रदेश में किसानों के अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध रहेगा।"
बीएसएनएल इंदौर के महाप्रबंधक गणेशचन्द्र पांडेय ने बुधवार को बताया "कि रियायती दरों वाला सीयूजी किसान मोबाइल प्लान-128 में बीएसएनएल नेटवर्क पर प्रतिमाह 300 मिनट तथा अन्य नेटवर्क पर 100 मिनट के साथ 400 एसएमएस व 200 एमबी डाटा उपयोग दिया जा रहा है। इस प्लान में प्रति माह में 128 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्लान मध्यप्रदेश में किसानों के अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध रहेगा।"