भारतीय सेलकॉन व् कार्बोन ने उतारे सबसे सस्ते स्मार्टफोन वो भी सभी खुबिओ के साथ जानिए मॉडल नंबर
इस फोन की खास बात यह भी है कि यह 3जी नेटवर्क भी सपॉर्ट करता है। अब मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने भी बाजार में अपने बेहद सस्ते एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित दो स्मार्टफोन लांच किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने दो सबसे किफायती कीमत के दो एंड्रॉयड जेली बीन स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं।
कार्बन स्मार्ट A12 और स्मार्ट A11 कंपनी ने इन स्मार्टफोन को कार्बन स्मार्ट A12 और स्मार्ट A11 के नाम से पेश किया है जिनकी कीमत 4,449 रुपए और 4,099 रुपए है। जहां तक इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इनको स्क्रीन साइज के आधार पर एक-दूसरे से अलग किया जा सकता है। कार्बन स्मार्ट ए12 का स्क्रीन साइज 4.3 इंच है जबकि कार्बन स्मार्ट ए11 का स्क्रीन साइज 4 इंच है। दोनों स्मार्टफोन 1.2 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्ट A-50S और कार्बन स्मार्ट A52+
किटकैट के अलावा कंपनी ने एंड्रॉयड जेली बीन पर स्मार्ट A50S (R13 A50R) और कार्बन स्मार्ट A52 प्लस लांच किए हैं। कार्बन स्मार्ट ए50एस डुअल सिम? आधारित स्मार्टफोन है, जिसकी स्क्रीन 3.5 इंच की दी गई है। 1.2 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 256 रैम और 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता के साथ काम करता है। फोन की बैटरी 1100 MAH की है। इस फोन की कीमत 2,699 रुपए है।
भारतीय बाजार में मोबाइल कंपनी सेलकॉन ने सबसे सस्ता एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित स्मार्टफोन सेलकॉन कैम्पस A-35 के कुछ समय पहले लांच किया था। सेलकॉन कैम्पस A-35 के की कीमत 2,999 रुपए है।
इस फोन की खास बात यह भी है कि यह 3जी नेटवर्क भी सपॉर्ट करता है। अब मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने भी बाजार में अपने बेहद सस्ते एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित दो स्मार्टफोन लांच किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने दो सबसे किफायती कीमत के दो एंड्रॉयड जेली बीन स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं।
0 comments:
Post a Comment