Menu

हीरो मोटर बाइक कम्पनी ने लांच की सीडी डीलक्स बाइक इसमें है बहेतर परफॉरमेंस के साथ कीमत भी वाजिब

cd delux hero motors new avatar
www.nvrthub.com  न्यूज़: देश की जानीमानी मोटर बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो ग्रुप ने एक आपके बजट में सबसे सस्ती बाइक लेकर आई है। हीरो से अलग होने के बाद से होंडा मोटरसाइकल्स लगातार बाइक सेगमेंट पर फोकस कर रही है। अब होंडा ने हीरो के सबसे स्टॉन्ग प्रेजेंस वाले एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट पर अटैक किया है। शुक्रवार को 41 हजार रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में अपनी सबसे सस्ती बाइक सीडी 110 ड्रीम को लॉन्च किया।

हीरो मोटोकॉर्प की सीडी डीलक्स और बजाज प्लैटिना जैसी बाइक्स से इसका मुकाबला रहेगा। होंडा की इंटरनल टेस्टिंग में इसका माइलेज 74 किमी/लीटर आया है। कंपनी का कहना है कि सिटी राइडिंग जैसी कंडीशन में ही यह टेस्ट किए गए हैं। ICAT के टेस्ट में इसका माइलेज 83.32 किमी/लीटर आया है। 110 सीसी का यह इंजन 8.25 बीएचपी की पावर और 8.63 एनएम का टॉर्क देता है।

खासतौर पर इंडिया के लिए डिवेलप की गई इस बाइक में 179 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी गई है। लंबी सीट और मेंटेनेंस फ्री बैटरी जैसे फीचर्स हैं। ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर एंट्री लेवल की इस बाइक की होंडा ने जरूरी फीचर्स के साथ पेश किया है। ऑटोमेटिक स्कूटर के सेगमेंट में तो होंडा ने सबको पछाड़ रखा है लेकिन अब देखना यह है कि एंट्री लेवल बाइक्स के सेगमेंट में यह हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों को कितनी चुनौती दे पाती है।
नई दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने कार मॉडल ‘ग्रैंड’ की पेशकश के 10 माह में इसकी 1 लाख इकाइयांे की सप्लाई की है। कंपनी ने बताया, ‘कार कारोबार में ‘ग्रैंड’ इकलौती ऐसी कार है जिसकी बाजार बिक्री ने 1 लाख का आंकड़ा छुआ है। यह कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की प्रमुख कार है और इससे इस खंड मंे कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।’ कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘हुंदै उपभोक्ताओं से किए गये वादे निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह भारतीय बाजार में विश्वस्तर के उत्पाद पेश करती रहेगी।

hero moter new bike news, cd deluxe new features and pricing, latest news in Hindi about bikes, hero motor corp new bike news, latest updates about hero motors bikes, new moter cycle of hero, motors bikes news updates, latest news about motors bikes, cd deluxe motors bike price and features of news bikes 

0 comments:

Post a Comment

 
Top