Menu

बीस लाख की लाटरी में लुटे हजारो रूपये ऍफ़आईआर दर्ज

www.nvrthub.com न्यूज़: सेक्टर पांच क्षेत्र में बीस लाख की लॉटरी का झांसा देकर कंपनी कर्मी से 45 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। सेक्टर पांच थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राजेंद्रा पार्क निवासी सुरेश कुमार उद्योग विहार स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। 

 lottery fraud news in hindiकैसे दिया इस घटना को अंजाम

दस जनवरी को सेक्टर पांच थाना पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि पांच जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। जिसमें एक युवक ने कहा कि वह एक नामी कंपनी से बोल रहा है। सुरेश कुमार की बीस लाख की लॉटरी निकली है। लॉटरी की रकम लेने से पहले उन्हें सिक्युरिटी मनी जमा करवानी होगी। दूसरे दिन भी इस युवक का फोन आया तो सुरेश झांसे में आ गया। उसने युवक के दिए गए अकाउंट नंबर में 45 हजार की रकम जमा करवा दी। यह रकम सेक्टर पांच स्थित एक प्राइवेट बैंक की अकाउंट में जमा करवाई गई। इसके बाद युवक का कोई फोन नहीं आया तो सुरेश ने खुद युवक को कॉल किया। लेकन उसका मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। हार कर वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने इस मामले को ईओडब्ल्यू वेस्ट के पास भेजा। यहां पर करीब छह माह की जांच के बाद इस मामले को सही पाया गया। इसी जांच रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सेक्टर पांच थाना के कार्यकारी प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उस अकाउंट नंबर की डिटेल ली जा रही है, जिसमें यह रकम जमा करवाई गई।
वो कहते हैं न की 100 को ले गये पांच, और पांच को ले गया एक और अच्छे से तमाशा देख ऐसे ही होता है लोटरी फ्रॉड

lottery fraud in gurgaon, lottery scam news in hindi, chitfund news, mlm chit-fund news, lottery scams news in india, one crore lottery scams, lottery online scam, lottery scam in mobile, email lottery frauds, rbi lottery scams in india, how do they do it scam to clients,  20 lakcs rupee lottery fraud in india

0 comments:

Post a Comment

 
Top