Menu

बीएसई में तकनीकी गड़बड़ी से कारोबार प्रभावित तो वहीं सोने के भाव में भी नरमी दर्ज

www.nvrthub.com न्यूज़: शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को एक समय 26,000 अंक के पास पहुंचने के बाद तेल एवं गैस, धातु व बिजली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से नीचे आ गया पिछले चार सत्रों में निफ्टी 232 अंक चढ़ा
sensex bse india news in hindi
अंत में सेंसेक्स में 17.46 अंक टूटकर बंद हुआ। नेटवर्क में गड़बड़ी की वजह से बीएसई के कारोबार में करीब तीन घंटे तक व्यवधान रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,875.75 अंक पर मजबूती के साथ खुला। सुबह 9.42 बजे नेटवर्क संबंधी गड़बड़ी की वजह से बाजार को बंद करना पड़ा। यह गड़बड़ी 12.15 बजे ठीक हो पाई। बाजार में दोबारा कारोबार 12.45 बजे शुरू हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय अपने दिन के सर्वकालिक उच्चतम स्तर 25,999.08 अंक पर भी पहुंचा। हालांकि, बाद में इसमें तेज गिरावट आई और यह एक समय 25,793.70 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंत में यह 17.46 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,823.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 778 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10.35 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 7,714.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर 7,754.65 अंक भी छुआ। पिछले चार सत्रों में निफ्टी 232 अंक चढ़ा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, मारच्च्ति सुजुकी, एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नुकसान में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 नुकसान व 11 लाभ के साथ बंद हुए।

सोने व चांदी के भाव में  दिखी नरमी
gold price low for today


कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 28400 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों द्वारा लिवाली का ताजा सर्मथन मिलने से चांदी के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 44900 रुपए प्रति किलो हो गए।


बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई। शादी-विवाह वालों की मांग नहीं होने से भी बाजार धारणा कमजोर हुई। लंदन में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1322.13 डालर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28400 रुपए और 28200 रुपए पति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24900 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 44900 रुपए किलो बंद हुए। जबकि चांदी साप्ताकि डिलीवरी केभाव पूर्वस्तर 44320 रुपए किलो अपरिवर्तित बंद हुए। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को एक समय 26,000 अंक के पास पहुंचने के बाद तेल एवं गैस, धातु व बिजली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से नीचे आ गया। पांच दिन में पहली बार सेंसेक्स में गिरावट दर्ज हुई और यह अपने रिकार्ड उच्चतम स्तर से नीचे आ गया।

sensex drop downs, gold price decreased news, market forecast and reviews about past days, yesterday sensex news, gold sensex news in hindi, startegy of investors in hindi, investors news in hindi, market news news in hindi, commodity news in hindi, gold news in hindi, price decreased of gold and silvers

 
Top