Menu

तुर्की विमान कैसे हो रहा था भारतीय सीमा में दाखिल पढ़िय पूरी खबर

भारतीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से दाखिल होने के लिए दो कॉमर्शियल एयरक्रॉफ्ट द्वारा एक ही फ्लाइट पहचान कोड इस्तेमाल करने के बाद रविवार को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जोधपुर से उड़ान भरी। बाद में पता चला कि जैसलमेर में उड़ रहा विमान तुर्की एयरलाइंस का था, जिसने अपने से पहले दाखिल हुए एक विमान का कोड इस्तेमाल किया था।
latest updated from turkish airlines coding systment news
भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही तुर्की विमान को आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए। विमान पाकिस्तान होकर भारत आ रहा था। हर कॉमर्शियल विमान का एक विशेष कोड होता है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा में दाखिल होने से पहले उनके लिए पहचान का काम करता है।
पहला विमान भारतीय सीमा में जो पहचान कोड बताकर दाखिल हुआ, तुर्की एयरलाइंस के विमान ने भी वही कोड बता दिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि तुर्की के विमान को पिछले विमान का आइडेंटिफिकेशन कोड जारी कर दिया गया, जिसकी वजह से शक पैदा हुआ। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत भारतीय वायुसेना ने न केवल लड़ाकू विमान भेजे, बल्कि वायुक्षेत्र में बगैर किसी पहचान के उड़ रहे जहाज को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया। मालूम हो कि जोधपुर दिल्ली से करीब 600 किमी, जबकि जैसलमेर से 280 किमी की दूरी पर है।जोधपुर, प्रेट्र : भारतीय सीमा में पाकिस्तान की तरफ से दाखिल होने के लिए दो कॉमर्शियल एयरक्रॉफ्ट द्वारा एक ही फ्लाइट पहचान कोड इस्तेमाल करने के बाद रविवार को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जोधपुर से उड़ान भरी। बाद में पता चला कि जैसलमेर में उड़ रहा विमान तुर्की एयरलाइंस का था, जिसने अपने से पहले दाखिल हुए एक विमान का कोड इस्तेमाल किया था।1भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही तुर्की विमान को आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए। विमान पाकिस्तान होकर भारत आ रहा था। हर कॉमर्शियल विमान का एक विशेष कोड होता है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा में दाखिल होने से पहले उनके लिए पहचान का काम करता है। 
पहला विमान भारतीय सीमा में जो पहचान कोड बताकर दाखिल हुआ, तुर्की एयरलाइंस के विमान ने भी वही कोड बता दिया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि तुर्की के विमान को पिछले विमान का आइडेंटिफिकेशन कोड जारी कर दिया गया, जिसकी वजह से शक पैदा हुआ। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत भारतीय वायुसेना ने न केवल लड़ाकू विमान भेजे, बल्कि वायुक्षेत्र में बगैर किसी पहचान के उड़ रहे जहाज को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया। मालूम हो कि जोधपुर दिल्ली से करीब 600 किमी, जबकि जैसलमेर से 280 किमी की दूरी पर है।

why turkish airlines enters in Indian bondries, rules of coding of airlines, aeroplane rule and coding to enter in indian, airplane aircraft why goes for indian, air force defence news, airport alerts and news. indian airport and airforce how to control air traffic, ari traffic control system coding and rules  of foreigners

0 comments:

Post a Comment

 
Top