Menu

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला गिरोह सक्रिय



aiims govt jobs scam fraud


भोपाल: भोपाल  में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) के डे-केयर हॉस्पिटल की शुरूआत के साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले सक्रिय हो गए हैं। इसके चलते एम्स प्रबंधन ने अलर्ट नोटिस जारी किया है। इसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स को कंसलटेंसी एजेंसी और ठगों से बचने की सलाह दी गई है। इसकी शिकायत एम्स डायरेक्टर और पुलिस को करने को भी कहा है।

एम्स डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि बीते छह महीने से लगातार भोपाल सहित देश के सभी एम्स में नौकरी दिलाने का आश्वासन देने वाले एजेंट्स के सक्रिय होने की शिकायतें मिल रही है। शिकायत करने वाले उम्मीदवार संबंधित की लिखित शिकायत नहीं कर रहे हैं। इस कारण एम्स में नौकरी की मंशा रखने वाले मेडिकल और नॉन मेडिकल प्रोफेशनल्स को ठगी से बचाने अलर्ट नोटिस जारी किया है।

डायरेक्टर के मुताबिक संस्थान में नौकरी दिलाने का आश्वासन देने वालों की लिखित शिकायत करें तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।
 
Top