इनका पेशा कुछ और था और अब हैं स्टार्स जानिए आपके बॉलीवुड स्टार्स के बैक सीक्रेट के बारे में
AKSHAY KUMAR ने वेटर की नौकरी भी की थी
अक्षय कुमार बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने से पहले बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स सीख रहे थे। तब उनका नाम राजीव भाटिया था। उस समय वे गुजारे के लिए एक रेस्टॉरेंट में वेटर की नौकरी करते थे। बाद में वे शेफ भी रहे। यही नहीं, मुंबई में उन्होंने फोटोग्राफर जयेश सेठ के पास असिस्टेंट के रूप में काम किया है, वह भी बिना सैलरी के। अक्षय जब मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तो वे सिंगापुर और बैंकॉक से कपड़े और अन्य उत्पाद लाकर बेचते थे। उन्होंने दोस्तों को फ्लैट खरीदवाने और रेंट पर दिलवाने के लिए ब्रोकर का भी काम किया है।
DEV ANAND करते थे क्लर्क की नौकरी
देव आनंद क्लर्क थे। वर्ष 1942 में लाहोर के गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद वे दिल्ली गए थे। यहां उन्होंने दो महीने तक क्लर्क की नौकरी की थी। बाद में फिल्मों में ब्रेक की तलाश में बॉम्बे चले गए थे। यहां पर वे अपने भाई चेतन आनंद के साथ रहते थे और यहां उन्होंने करीब ढाई साल तक ब्रिटिश सेंसर ऑफिस में क्लर्क की नौकरी की थी।
RAKESH MEHRA बेचते थे वैक्यूम क्लीनर
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा स्टेट लेवल स्वीमर रह चुके हैं। उन्हें कोटे से श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन मिला था। कॉलेज में सभी बच्चे 90 फीसदी से अधिक नंबर लेकर आए थे, वहीं राकेश के मात्र 56.6 फीसदी मार्क्स थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूरेका फोर्ब्स वैक्यूम क्लीनर्स में सेल्समैन की नौकरी की। उनकी सैलरी 415 रुपए थी।
NAWAZUDDIN SIDDIQUI ने की वॉचमैन की नौकरी
बॉलीवुड में आने से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी वॉचमैन भी रहे हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद बडोदा में एक पेट्रो केमिकल कंपनी में चीफ केमिस्ट के तौर पर नौकरी की है। एक्टिंग के शौक के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली में थिएटर ज्वाइन कर लिया। प्ले में पैसे नही मिलते थे, इसलिए उन्होंने लम्बे समय वॉचमैन की नौकरी भी की।