स्पाइस मोबाइल कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 4.4 पर दो सस्ते स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को स्टेलर 449 3जी और स्टेलर एमआई 508 के नाम से लॉन्च किया है।
स्पाइस स्टेलर एमआई 508 (Stellar Mi-508)
स्टेलर एमआई 508 में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 480 गुना 854 रेजल्यूशन के साथ काम करता है। ए फोन 1.3 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। मैमोरी को बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीआरएस की सुविधा दी गई है।
स्पाइस स्टेलर 449 3जी
स्टेलर 449 3जी डिस्प्ले 4.5 इंच का है जो 480 गुना 854 रेजल्यूशन के साथ काम करता है। यह फोन 1गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। मैमोरी को बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्?ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीआरएस की सुविधा दी गई है। थर्ड पार्टी ई कॉर्मस वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 4,999 रुपए दी जा रही है।
जोलों ए500 एस लाइट (Lava Xolo A500)
जोलो ने ए500 स्मार्टफोन का नया अपग्रेड वर्जन ए500एस लाइट लांच किया है। कंपनी ने फोन को काफी आकर्षक लुक लेदर फिनिशिंग के साथ उतारा है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी किफायती 5,499 रुपए तय की है। जोलो ए500एस लाइट में फ्लैश सहित 3 मेगापिक्सल रियर और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ए500एस लाइट में 4 इंच मल्टी टच स्क्रीन दी गई है। फोन एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 512 रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कार्बन ने पेश किया टाइटेनियम एस 19
मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी क (ार्बन ने बुधवार को अपनी टाइटेनियम र्शंखला का विस्तार करते हुए नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सैंसर भी लगा हुआ है। वायस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शाट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन स्वयं की तस्वीर लेने के लिए उपयुक्त है। कंपनी के बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वार्डकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक शषिन देवसरे ने बताया कि सेल्फी तस्वीर लेना इस समय काफी प्रचलन में है और यह स्वयं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए कंपनी ने सेल्फी तस्वीर लेने वाला अच्छा फोन है।
अल्काटेल वन टच स्मार्टफोन्स लांच (Alcatel One Touch Smartphones)
मुंबई। हांगकांग स्थित टीसीएल कम्युनिकेशन के ब्रांड अल्काटेल वन टच ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन की एक नयी सीरीज पेश करने की आज घोषणा की। अल्काटेल वन टच के कंट्री मैनेजर स्टीवन झाओ ने यहां पत्रकारों को बताया, दो सीरीज में मझोली व उच्च रेंज में स्मार्टफोन हैं और ये 10,000 रुपए से 30,000 रुपए के मूल्य दायरे में उपलब्ध होंगे। भारत में स्मार्टफोन की भारी मांग है और कंपनी किशोर एवं युवाओं को आकर्षिक कर रही है। कंपनी को दिसंबर, 2014 तक 5 लाख स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद है।
स्पाइस स्टेलर 449 3जी (Spice Stellar 449 3G ) की (Price) कीमत 6,299 रुपए और स्पाइस स्टेलर एमआई 508 की कीमत 6,249 रुपए तय की गई हैं। दोनों स्मार्टफोन को स्पाइस की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हांलाकि कंपनी ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इनकी बिक्री कब शुरू होगी।
स्टेलर एमआई 508 में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 480 गुना 854 रेजल्यूशन के साथ काम करता है। ए फोन 1.3 गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। मैमोरी को बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीआरएस की सुविधा दी गई है।
स्पाइस स्टेलर 449 3जी
स्टेलर 449 3जी डिस्प्ले 4.5 इंच का है जो 480 गुना 854 रेजल्यूशन के साथ काम करता है। यह फोन 1गीगाहट्र्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। मैमोरी को बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्?ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीआरएस की सुविधा दी गई है। थर्ड पार्टी ई कॉर्मस वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 4,999 रुपए दी जा रही है।
जोलों ए500 एस लाइट (Lava Xolo A500)
जोलो ने ए500 स्मार्टफोन का नया अपग्रेड वर्जन ए500एस लाइट लांच किया है। कंपनी ने फोन को काफी आकर्षक लुक लेदर फिनिशिंग के साथ उतारा है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी किफायती 5,499 रुपए तय की है। जोलो ए500एस लाइट में फ्लैश सहित 3 मेगापिक्सल रियर और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ए500एस लाइट में 4 इंच मल्टी टच स्क्रीन दी गई है। फोन एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 512 रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कार्बन ने पेश किया टाइटेनियम एस 19
मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी क (ार्बन ने बुधवार को अपनी टाइटेनियम र्शंखला का विस्तार करते हुए नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सैंसर भी लगा हुआ है। वायस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शाट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन स्वयं की तस्वीर लेने के लिए उपयुक्त है। कंपनी के बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वार्डकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक शषिन देवसरे ने बताया कि सेल्फी तस्वीर लेना इस समय काफी प्रचलन में है और यह स्वयं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए कंपनी ने सेल्फी तस्वीर लेने वाला अच्छा फोन है।
अल्काटेल वन टच स्मार्टफोन्स लांच (Alcatel One Touch Smartphones)
मुंबई। हांगकांग स्थित टीसीएल कम्युनिकेशन के ब्रांड अल्काटेल वन टच ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन की एक नयी सीरीज पेश करने की आज घोषणा की। अल्काटेल वन टच के कंट्री मैनेजर स्टीवन झाओ ने यहां पत्रकारों को बताया, दो सीरीज में मझोली व उच्च रेंज में स्मार्टफोन हैं और ये 10,000 रुपए से 30,000 रुपए के मूल्य दायरे में उपलब्ध होंगे। भारत में स्मार्टफोन की भारी मांग है और कंपनी किशोर एवं युवाओं को आकर्षिक कर रही है। कंपनी को दिसंबर, 2014 तक 5 लाख स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद है।
स्पाइस स्टेलर 449 3जी (Spice Stellar 449 3G ) की (Price) कीमत 6,299 रुपए और स्पाइस स्टेलर एमआई 508 की कीमत 6,249 रुपए तय की गई हैं। दोनों स्मार्टफोन को स्पाइस की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हांलाकि कंपनी ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि इनकी बिक्री कब शुरू होगी।