Menu

चिटफंड (Chit-fund) कंपनी खोलकर लोगो को बड़ा मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले द्वारका सेक्टर-19 निवासी नवीन सिंह (35) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। द्वारका साउथ व हरियाणा के फतेहाबाद में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
fraud scamer arrested by delhi police
अपराध शाखा (Crime Branch) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद ने बताया कि सूचना के बाद नवीन सिंह को टीकरी बार्डर पर पकड़ा गया। नवीन ने परिवार व अन्य लोगों के साथ मिलकर एनसीआर मल्टीनेशनल के नाम से दिल्ली व अन्य नामों से मुंबई, हरियाणा समेत कई राज्यों में चिटफंड कंपनी खोली।

लोगों को मोटे ब्याज और अच्छी स्कीम देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये बटोरने के बाद आरोपी रफूचक्कर हो गया। दिल्ली में ठगी को लेकर वर्ष 2013 में द्वारका साउथ थाने और वर्ष 2012 में फतेहाबाद में में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों ने देशभर में वेल्थ केयर (Wealth Care), डीआईआर-देल्ही (DIR Delh) और एमएचसी बोम्बे (MHC Bombay) के नाम से कई कंपनियां खोलकर लोगों को ठगा। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
Top