Menu

नांगलोई इलाके में सोमवार रात हुई थी वारदात

नई दिल्ली: बीड़ी मांगने पर एक शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। नांगलोई इलाके में सोमवार रात हुई हत्या की इस वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा करते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
crime report alert
आरोपी की पहचान मोहम्मद जाहिद (24) के रूप में हुई है। नांगलोई थाना पुलिस ने उसके पास से खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणबीर सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ था। छानबीन के दौरान मृतक की शिनाख्त सन्नी (30) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ सुलतानपुरी इलाके में रहता था। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद आरोपी जाहिद बुधवार को दबोच लिया।
जाहिद मुर्गे का मीट बेचने का काम करता था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि घटना वाले दिन वह शराब के नशे में घर जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उससे बीड़ी मांगी। मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बाद में उसने गुस्से में युवक को चाकुओं से गोद डाला।
 
Top