हाल में पेरिस की एक इलेक्ट्रॉनिक फर्म ने एक खास मिनिएचर स्पाइंग रोबोट पेश किया है। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह बेहद सस्ता है और अन्य ड्रोन्स के मुकाबले इसकी कंट्रोलिंग भी आसान है। रोलिंग स्पाइडर नामक यह ड्रोन फोटो लेने में भी सक्षम है।
सिविल और प्रोफेशनल ड्रोन बनाने वाली कंपनी पैरट ने इसे बनाया है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक वे लंबे समय से ऐसा ड्रोन बनाना चाहते थे, जो स्मार्टफोन और टैबलेट्स से कनेक्ट हो सके। इस ड्रोन के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही आम लोगों तक ड्रोन तकनीक की पहुंच आसान हो जाएगी। खिलौने जैसे दिखने वाले इस ड्रोन की कंट्रोलिंग स्मार्टफोन से होती है। यह ड्रोन न केवल हवा में उड़ सकता है, बल्कि जमीन और दीवारों पर भी चल सकता है। करीब 150 डॉलर की कीमत वाले इस ड्रोन की फ्लाइट को एक ऐप की मदद से कंट्रोल किया जाता है। स्मार्टफोन में लगे एक्सेलरोमीटर से 160 फीट के दायरे में इस ड्रोन की कंट्रोलिंग कर सकते हैं। जल्दी ही यह रोबोट बाजार में आ सकता है, लेकिन शुरू में इसका इस्तेमाल आईओएस और एंड्रॉयड के स्मार्टफोन यूर्जस ही कर पाएंगे।
Home
»
latest-news
»
latest-news-in-hindi
»
new-technology-news
»
हिंदी खबरे
» Drone will be Controlled by Smartphone अब स्मार्टफोन से कंट्रोल होगा ड्रोन