Menu

तीन युवकों को जेल प्रहरी परीक्षा में पास कराने का दिया था झांसा

भोपाल सेंट्रल जेल के विधि अधिकारी को गांधी नगर पुलिस ने तीन युवकों से 5.50 लाख रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने तीन युवकों को व्यापमं द्वारा आयोजित जेल प्रहरी परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था।
गांधीनगर टीआई जितेंद्र पटेल के मुताबिक कुछ दिन पहले नसरुल्लागंज, सीहोर निवासी मोहनलाल कीर, शिवराज सिंह और महेश कीर ने एक आवेदन देकर बताया था कि भोपाल सेंट्रल जेल में पदस्थ विधि अधिकारी मृगेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें जेल प्रहरी परीक्षा में पास कराने का दावा किया था। इसके एवज में उनसे दो-दो लाख रुपए की मांग की गई थी। बाद में सौदा साढ़े पांच लाख रुपए में तय हुआ। तीनों युवक वर्ष-2012 में जेल प्रहरी परीक्षा में शामिल हुए। कुछ दिन बाद आए रिजल्ट में उनका नाम नहीं था। तीनों ने मृगेंद्र से अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। काफी दबाव के बाद मृगेंद्र ने उन्हें एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। टीआई के मुताबिक शिकायत सही पाए जाने पर शनिवार रात मृगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। रविवार दोपहर उन्हें मजिस्ट्रेट एसपीएस बुंदेला की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए। मृगेंद्र प्रताप सिंह को रविवार को अदालत में पेश किया गया।
 
Top