अब पाक ने की नापाक हरकत तो देंगे मुंहतोड़ जवाब: सेना प्रमुख
देश के नए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पद संभालने के तुंरत बाद शुक्रवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी। जनरल सुहाग ने कहा कि अगर भविष्य में सीमा पर सैनिकों का सिर कलम करने जैसी कोई घटना होती है तो उस पर भारत तत्काल और सख्त प्रतिक्रिया देगा। इससे पहले रिटायर होने के बाद पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि 2013 में एलओसी पर एक भारतीय सैनिक का सिर काटने की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया था।
तत्काल उठाएंगे सख्त कदम : चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद दलबीर सिंह सुहाग ने पत्रकारों से कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की घटना पर हम उचित प्रतिक्रिया देंगे। हमारा कदम सख्त होगा और तत्काल उठाया जाएगा। जब सुहाग से पूछा गया कि भारतीय सैनिक हेमराज का सिर काटे जाने के बाद भारत ने किस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था तो उन्होंने कहा, यह किया जा चुका है। यह समझने की कोशिश कीजिए कि जब हम ताकत का इस्तेमाल करते हैं तो यह सामरिक या रणनीतिक किसी भी रूप में हो सकता है।
तत्काल उठाएंगे सख्त कदम : चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद दलबीर सिंह सुहाग ने पत्रकारों से कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की घटना पर हम उचित प्रतिक्रिया देंगे। हमारा कदम सख्त होगा और तत्काल उठाया जाएगा। जब सुहाग से पूछा गया कि भारतीय सैनिक हेमराज का सिर काटे जाने के बाद भारत ने किस तरह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था तो उन्होंने कहा, यह किया जा चुका है। यह समझने की कोशिश कीजिए कि जब हम ताकत का इस्तेमाल करते हैं तो यह सामरिक या रणनीतिक किसी भी रूप में हो सकता है।
भारतीय थल सेना की तीन प्राथमिकताएं
- सेना की सामरिक क्षमता को बढ़ाने पर रहेगा जोर
- इंफ्रास्ट्राक्चर का विकास मानव संसाधन का इस्तेमाल
- सेना में काम करने वालों का कल्याण और पूर्व सैनिकों के हितों से जुड़े मुद्दे ल्ल भारतीय सेना को आधुनिक और हाईटेक बनाने की चुनौती
जनरल सुहाग के सामने तीन चुनौतियां
- भारतीय सेना को आधुनिक और हाईटेक बनाने की चुनौती
- चीन और पाकिस्तानी मोर्चे पर डटे रहने की मजबूरी
- आंतरिक व सीमापार के आतंकवाद से मुकाबला करने की चुनौती