Menu

कैसे समझे इंटरव्यू लेने वाले का इशारा

अक्सर ऐसा होता है कि हमारा इंटरव्यू बहुत अच्छा जाता है फिर भी नौकरी नहीं मिल पाती। कई बार इंटरव्यू शुरू होते ही खत्म हो जाता है तो कई बार हमें समझ ही नहीं आता कि हम क्यों नहीं चुने गए।
interview tips and preparations
अगर आप भी किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इंटरव्यू के दौरान ये इशारे आपको बता सकते हैं कि यहां बात बनने वाली है या नहीं। इससे आप सही समय पर मौके को संभाल सकते हैं जिससे बिगड़ती बात बन सके। आपका इंटरव्यू कम शुरू हुआ और कब खत्म हुआ, आपको पता ही नहीं चला? या फिर इंटरव्यू लेने वाले ने आपका जवाब पूरी तरह से सुना भी नहीं और आगे बढ़ गया? यह इशारा हो सकता है कि आपका पहला प्रभाव उसपर खास नहीं पड़ सका। गलती आपकी ही है अगर आप समय से अपने इंटरव्यू में नहीं पहुंच पाते हैं। 

Interview tricks and preparation of interview 

 
Top