नई दिल्ली: दुनिया की जानी मानी कंपनी एप्पल(Apple) ने 9 सितंबर को अपने नए आईफोन 6 को लांच करने के की आज औपचारिक घोषणा कर दी है। कई टेक्नॉलिजी न्यूज साइटस ने इस बात की पुष्टि की है की आने वाली सितम्बर महीने की नौ तारीख को आपका आईफोन छ: आपके हाथो में होगा माना जा रहा है।इसके साथ ही आपको बता देना चाहते हैं की इसके साथ-2 आपको कंपनी आईफोन6 के साथ ही वियरेबल आई-वॉच (iWatch) को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। जिस तरह से लोगों को काफी समय से आईफोन 6 (iPhone 6) का इंतजार है। वही आईवॉच पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है।
अब बस थोडा से इंतजार के बाद ही देखना यह होगा कि एप्पल (Apple) अपने इस कार्यक्रम (Programme) में अपने कस्टमर को आईफोन 6(iphone 46 का तोहफा देता है या फिर इसके साथ ही आईवॉच का भी। फिलहाल यह जरूर कहा जा सकता है कि इस घोषणा के बाद एप्पल के कस्टमर इस लांच के लिए काफी आकर्षित होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इस बार एप्पल अपने हैंडसेट (Handset) के लुक में बड़ा चेंज लाने वाली है। इसकी साइज़ को दो साइज़ में रखा जायेगा जैसे की पहले बतलाया गया था।