समझें डेब्ट फंड्स में आए बदलावों को और जानिए म्यूच्यूअल फण्ड
जो निवेशक डेट फंड्स में निवेश कर चुके हैं या करने जा रहे हैं, उनके लिए नए बजट के बाद आए बदलावों की जानकारी होना जरूरी है। बजट में समयावधि के साथ-साथ टैक्स से जुड़े भी कई बदलाव किए गए हैं।
क्या है डेट म्यूचुअल फंड्स? (Debts Mutual Funds)
इसप्रकार के म्यूचुअल फंड्स के द्वारा आपके पैसे को ब्याजनुमा (इंटरेस्ट बियरिंग) सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। इनके द्वारा सरकारी, पीएसयू और प्राइवेट कंपनी के बॉन्ड्स में निवेश किया जाता है।
क्या है बदलाव? (What’s News In Debt Funds)
बजटके पहले डेट म्यूचुअल फंड्स पर 12 महीनों तक के निवेश पर प्राप्त होने वाले रिटर्न को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन माना जाता था और यह इनकम टैक्स के लिए रुटीन इनकम मानी जाती थी। अब बजट में डेट म्यूचुअल फंड्स में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की समय सीमा को 12 महीने से बढ़ाकर 36 महीने कर दी गई है। नए नियमों के अनुसार आपके निवेश पर 36 महीनों तक प्राप्त होने वाला रिटर्न शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन कहलाएगा और इसे आपकी रुटीन इनकम मानी जाएगी, जिसपर टैक्स देना होगा। इससे पहले डेट म्यूचुअल फंड्स में किया हुआ निवेश यदि 12 महीनों से अधिक समय का होता था तो उससे प्राप्त होने वाला रिटर्न लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन कहा जाता था। बजट के बाद नए नियमों के अनुसार आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के लिए अपने निवेश को 36 महीनों से ज्यादा समय तक रखना होगा।
टैक्सेशनइस इस प्रकार होगा (Taxation Rate for Mutual Funds)
आपके द्वारा निवेशित राशि पर इंडैक्सेशन (अपने निवेश की कीमत को महंगाई दर से एडजस्ट करने की सुविधा) का फायदा लें और फायदे के उपरांत यदि आपको इससे अधिक रिटर्न प्राप्त होता है तो उस रिटर्न को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन मानते हुए उस इनकम पर 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपने डेट म्यूचुअल फंड में दस लाख का निवेश किया था और 36 महीना एक दिन के बाद उसे निकाला तो आपको प्राप्त हुआ गेन लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन कहलाएगा और इस दस लाख के निवेश पर आपको जो भी मुनाफा प्राप्त हुआ है, उसमें पहले इंडेक्सेशन का बैनीफिट दिया जाएगा और यदि आपका रिटर्न इंडेक्सेशन से अधिक है तो शेष राशि पर आपको 20 प्रतिशत कैपिटल गेन टैक्स भरना होगा।
जिन निवेशकों द्वारा डेट फंड्स में अपना निवेश किया हुआ है, वे लोग अपने निवेश की तारीख से 36 महीनों का इंतजार करके लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन प्राप्त कर सकते हैं।
जिन निवेशकों द्वारा डेट फंड्स में अपना निवेश किया हुआ है, वे लोग अपने निवेश की तारीख से 36 महीनों का इंतजार करके लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन प्राप्त कर सकते हैं।