Menu

hacking of gmail in android
अगर आप स्मार्टफोन पर जीमेल इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। फोन में वायरस के जरिए आपका ईमेल अकाउंट हैक किया जा सकता है। यहां तक कि आपके फोन कैमरे को हैक करके तस्वीरें भी चुराई जा सकती हैं।
गूगल के एक प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी इस नए शोध का स्वागत करती है। प्रवक्ता ने कहा, बाहरी शोध एंड्रॉयड को और मजबूत और सुरक्षित करने का एक तरीका है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन और कैलिफोर्निया के शोधकर्ता सेन डिएगो में होने वाली एक साइबर सुरक्षा कांफ्रेंस में इस शोध को प्रस्तुत करेंगे।
शोधकर्ता चेज बैंक, होटल डॉट कॉम और अमेजन जैसी चर्चित एप्लीकेशन भी हैक करने में कामयाब रहे। अमेजन एप्लीकेशन को हैक करना मुश्किल रहा। इसकी सफलता दर सिर्फ़ 48 फीसदी ही रही।

92 फीसदी संभावना: अमरीकी शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन मेमोरी की एक कमजोरी का फायदा उठाकर 92 फीसदी की सफलता दर तक जीमेल हैक करने का दावा किया है। शोधकर्ताओं ने फोन पर एप्लीकेशन के रूप में वायरस डाउनलोड किया और कई चर्चित एप्स में लॉग इन करने में कामयाब हो गए। इन ऐप्स में जीमेल भी शामिल है। यह हैकिंग एंड्रॉयड पर अंजाम दी गई। शोधकर्ताओं का मानना है कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी यह तरीका कामयाब हो सकता है।

साझा मेमोरी: हैकिंग के लिए शोधकर्ताओं ने वॉलपेपर के रूप में वायरस मोबाइल पर डाउनलोड करवाया और फिर मोबाइल की साझा मेमोरी का इस्तेमाल अन्य एप्लीकेशनों तक पहुंचने में किया। मोबाइल की साझा मेमोरी तक पहुंच ने शोधकर्ताओं को यह जानकारी दे दी कि कोई व्यक्ति कब जीमेल या अन्य एप्लीकेशन में लॉग इन कर रहा है। इससे वे यूजरनेम और पासवर्ड हासिल करने में कामयाब रहे। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सहायक प्रोफेसर झियुन कियान ने बताया, यह धारणा रही है कि एक एप्लीकेशन दूसरी एप्लीकेशन में आसानी से दखल नहीं देती है। हमने यह साबित किया कि यह धारणा गलत है और एक एप्लीकेशन काफी हद तक दूसरी एप्लीकेशन पर असर डाल सकती है और इसके नतीजे घातक हो सकते हैं। यही नहीं शोधकर्ता कैमरे को हैक करके तस्वीरें चुराने में भी कामयाब रहे।
 
Top