फेसबुक जल्द ही अपनी सर्विसेस में एक खास फीचर जोड़ने जा रहा है, जो व्यंग्य एवं न्यूज आर्टिकल को अलग से पेश करेगा। सेटायर नामक इस फेसबुक टैग का फिलहाल टेस्ट चल रहा है। इस टैग के आने के बाद इसकी मदद से लोग जल्दी ही फिक्शन और रीयल न्यूज को अलग-अलग देख पाएंगे। फेसबुक के मुताबिक उन्हें काफी लंबे समय से लोगों के फीडबैक मिल रहे थे कि वो व्यंग्य एवं न्यूज फीड वाले लेखों को अलग-अलग देखना चाहते हैं, जिसके बाद फेसबुक ने यह कदम उठाया है।
जल्द ही यह टैग फेसबुक पर दिखाई देगा। इस टैग में आर्टिकल के साथ उसका लिंक भी दिया गया है, फेसबुक से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक यूर्जस का फीडबैक जानने में भी इससे मदद मिलेगी।