ये हैं बेस्ट फ्री एंटी वायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये और रखिये अपने सिस्टम को सेफ
डिवाइस में वायरस के कारण सिस्टम धीमा व कई बार तो खराब भी हो जाता है। इस दिक्कत से बचने के लिए आज मार्केट में अनेक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। कुछ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर ऐसे भी हैं जिन्हें आप इंटरनेट से डाउनलोड कर आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं।
मैलवेयरवाइट्स एंटी मैलवेयर: मैलवेयर एक प्रकार का वायरस है लेकिन यह आम वायरस से कई ज्यादा खतरनाक होते हैं इसलिए यह केवल एक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर से नहीं हटते, इसके लिए एक मैलवेयर एंटी वायरस की जरूरत होती है। यदि आपके कम्प्यूटर में भी ऐसी कोई दिक्कत है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एड-अवेयर फ्री: यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी गिनती बेहतरीन एंटी वायरस व मैलवेयर सॉफ्टवेयर में की जाती है। इस सॉफ्टवेयर में एक खास तरह का डाउनलोड प्रोटेक्शन फीचर डाला गया है जिसकी मदद से मैलवेयर के कंप्यूटर में आती ही उसे ब्लॉक कर दिया जाता है।
कोमोडो सॉफ्टवेयर: यह विंडोज व मैक दोनों सिस्टम पर चलता है। यह सॉफ्टवेयर वायरस को केवल पहचानता है लेकिन उसे आपको खुद ही देखकर डिलीट करना होगा।
एवीजी एंटी वायरस: यदि आपके सिस्टम में वायरस या मैलवेयर को साफ करने का काम करना हो तो एवीजी एंटी वायरस से अच्छा यह काम कोई नहीं कर सकता। इसका वर्ष 2013 वाला वर्जन सबसे बेहतरीन है। यदि आप इसका मुफ्त वाला वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो उसमें भी आपको मैलवेयर प्रोटेकशन फीचर मिलेगा।
पाण्डा क्लाउड एंटी वायरस फ्री: यह एंटी वायरस के जगत का काफी हल्का सॉफ्टवेयर है लेकिन इसका काम बहुत अच्छा है। इसमें यूएसबी से वायरस हटाना, वाइ-फाइ को कनेक्ट कर प्रोटेक्शन देना, आदि फीचर जुड़े हुए हैं।
जोन अलार्म फ्री एंटी वायरस: यह एक ऐसा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है जो हर रोज अपडेट होता है। यह आपको एक एंटी वायरस के साथ-साथ फायरवाल की भी सुविधा प्रदान करेगा। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।
मैलवेयरवाइट्स एंटी मैलवेयर: मैलवेयर एक प्रकार का वायरस है लेकिन यह आम वायरस से कई ज्यादा खतरनाक होते हैं इसलिए यह केवल एक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर से नहीं हटते, इसके लिए एक मैलवेयर एंटी वायरस की जरूरत होती है। यदि आपके कम्प्यूटर में भी ऐसी कोई दिक्कत है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एड-अवेयर फ्री: यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी गिनती बेहतरीन एंटी वायरस व मैलवेयर सॉफ्टवेयर में की जाती है। इस सॉफ्टवेयर में एक खास तरह का डाउनलोड प्रोटेक्शन फीचर डाला गया है जिसकी मदद से मैलवेयर के कंप्यूटर में आती ही उसे ब्लॉक कर दिया जाता है।
कोमोडो सॉफ्टवेयर: यह विंडोज व मैक दोनों सिस्टम पर चलता है। यह सॉफ्टवेयर वायरस को केवल पहचानता है लेकिन उसे आपको खुद ही देखकर डिलीट करना होगा।
एवीजी एंटी वायरस: यदि आपके सिस्टम में वायरस या मैलवेयर को साफ करने का काम करना हो तो एवीजी एंटी वायरस से अच्छा यह काम कोई नहीं कर सकता। इसका वर्ष 2013 वाला वर्जन सबसे बेहतरीन है। यदि आप इसका मुफ्त वाला वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो उसमें भी आपको मैलवेयर प्रोटेकशन फीचर मिलेगा।
पाण्डा क्लाउड एंटी वायरस फ्री: यह एंटी वायरस के जगत का काफी हल्का सॉफ्टवेयर है लेकिन इसका काम बहुत अच्छा है। इसमें यूएसबी से वायरस हटाना, वाइ-फाइ को कनेक्ट कर प्रोटेक्शन देना, आदि फीचर जुड़े हुए हैं।
जोन अलार्म फ्री एंटी वायरस: यह एक ऐसा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है जो हर रोज अपडेट होता है। यह आपको एक एंटी वायरस के साथ-साथ फायरवाल की भी सुविधा प्रदान करेगा। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।