- जिस महिला पर भारत में दो सौ मामले दर्ज, वह अमेरिका में चला रही है वास्तु की वेबसाइट
- दिल्ली पुलिस को है महिला की तलाश
देश में करोड़ों की ठगी और धोखाधड़ी की आरोपी जिस महिला की धरपकड़ के लिए आर्थिक अपराध शाखा ने लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है, वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ फोटो खिंचवा रही है। रेवा कुमार पर भारत में ठगी के दो सौ मामले दर्ज हैं और वह वास्तु शास्त्र में खुद को पीएचडी बताते हुए ओबामा से पुरस्कार पाने का दावा ठोक रही है।
रेवा अमेरिका में वास्तु शास्त्र की वेबसाइट चला रही है। उसने अपनी वेबसाइट पर ओबामा के साथ एक फोटो भी लगाई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रेवा के खिलाफ दिल्ली में ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हैं और दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर काम कर चुके उसके पति भी ठगी के मामले में बराबर के भागीदार हैं। आरोपी महिला पर दिल्ली के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में करीब दो सौ मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि उसने कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी की है। अदालत उसे कई मामलों में भगोड़ा करार दे चुकी है। वह 2009 से दिल्ली से फरार है, उस पर धोखाधड़ी की पहली एफआईआर 2007 में राजेंद्र नगर थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रेवा ने अपने एसीपी पति का रौब दिखाकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की। लोगों को गैस और पेट्रोल एजेंसी दिलाने के साथ-साथ बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने का झांसा दिया। वास्तु शास्त्र की वेबसाइट पर उसका फोटो देखने के बाद दिल्ली पुलिस ने अब उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा, उस प्रक्रिया को अपनाकर आरोपी महिला ठग को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा।