Menu

नई दिल्ली: खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर नए अंदाज में टीवी पर दिखेंगे। जल्द ही वह लाइफ ओके चैनल पर डेयर टू डांस शो को होस्ट करते नजर आएंगे। बुधवार को अक्षय कुमार इस शो के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचे। उनके साथ डांस शो में भाग ले रहीं सनम व एमिला भी मौजूद थीं। अक्षय ने दावा किया उनके शो में खतरा और मनोरंजन दोनों होगा। टीवी शो में अक्षय, प्रतिभागियों से हवा में, पानी के अंदर, आग के बीच और बर्फ के ऊपर स्केटिंग पहनाकर डांस करने को कहेंगे। वह इस शो को होस्ट करने के साथ जज भी होंगे साथ ही प्रतिभागियों के लिए मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।
Akshay kumar dare to dance show news

सत्यमेव जयते जैसे शो के बारे में नहीं सोचा
एक सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा कि उन्होंने सत्यमेव जयते जैसे शो बनाने या होस्ट करने के बारे में नहीं सोचा। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्में करते रहे हैं। हॉलीडे को उन्होंने ऐसी ही मूवी बताया। आने वाले दिनों में वह बेबी नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बन रही है।
 
Top