मूल वेतन में महंगाई भत्ता जोड़ने की मांग फिर दरकिनार
नई दिल्ली: सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) सौ फीसदी से बढ़ाकर 107 फीसदी कर सकती है। इससे करीब तीस लाख कर्मचारियों और लाखों पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में सात फीसदी इजाफे का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में पेश कर सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 107 फीसदी हो जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा। दरअसल श्रम मंत्रालय ने औद्योगिक कर्मचारियों के लिए महंगाई का जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक 1 जुलाई 2013 से 30 जून 2014 के बीच महंगाई दर 7.25 फीसदी रही है। इस लिहाज से केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को सात फीसदी बढ़ाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले यूपीए सरकार ने महंगाई भत्ता में दस फीसदी की बढ़ोतरी की थी। 1 जनवरी 2014 से महंगाई भत्ता 90 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया गया था। हालांकि केंद्रीय कर्मचारी संगठन इस इजाफे से संतुष्ट नहीं है। उनकी ओर से लंबे समय से मूल वेतन में महंगाई भत्ते को जोड़ने की मांग की जा रही है।