अर्थव्यवस्था में सुधार और पीएम के बयानों का हुआ तगड़ा असर
मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अच्छे संकेतों और जापान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक बयानों का घरेलू शेयर बाजारों में तगड़ा असर हो रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने पहली बार 27,000 आंकड़ा पार किया। चालू खाता घाटा (सीएडी) में कमी के बीच जोरदार लिवाली के बल पर बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 27,082.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया। आखिर में पिछले सत्र की तुलना में 151.84 अंक बढ़कर 27,019.39 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 के स्तर पर पहुंचने में 7 जुलाई से 2
सितंबर तक 40 कारोबारी सत्र लगे। निफ्टी भी सत्र के दौरान 8,100 के स्तर को
पार कर 8,101.05 अंक की नई ऊंचाई तक जा पहुंचा। अंत में बीते सत्र की
तुलना में 55.35 अंक ऊपर 8,083.05 पर बंद हुआ।
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आए अच्छे बदलावों का घरेलू और विदेशी निवेशकों पर सकारात्मक असर हुआ है और इससे शेयर बाजार को मजबूती मिली।
- 40 कारोबारी सत्र लगे यहां तक पहुंचने में
- 152 अंक चढ़कर 27,019 पर पहूंचा सेंसेक्स
- बाजार की खुशखबरी का राज
- 55 अंक बढ़कर 8,083 पर बंद हुआ निफ्टी (Nifty 50)
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आए अच्छे बदलावों का घरेलू और विदेशी निवेशकों पर सकारात्मक असर हुआ है और इससे शेयर बाजार को मजबूती मिली।