Menu

अर्थव्यवस्था में सुधार और पीएम के बयानों का हुआ तगड़ा असर

मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अच्छे संकेतों और जापान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक बयानों का घरेलू शेयर बाजारों में तगड़ा असर हो रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने पहली बार 27,000 आंकड़ा पार किया। चालू खाता घाटा (सीएडी) में कमी के बीच जोरदार लिवाली के बल पर बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 27,082.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया। आखिर में पिछले सत्र की तुलना में 151.84 अंक बढ़कर 27,019.39 पर बंद हुआ।
Watch - Stock Market Quotes, Business News

सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 के स्तर पर पहुंचने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक 40 कारोबारी सत्र लगे। निफ्टी भी सत्र के दौरान 8,100 के स्तर को पार कर 8,101.05 अंक की नई ऊंचाई तक जा पहुंचा। अंत में बीते सत्र की तुलना में 55.35 अंक ऊपर 8,083.05 पर बंद हुआ।
  • 40 कारोबारी सत्र लगे यहां तक पहुंचने में
  • 152 अंक चढ़कर 27,019 पर पहूंचा सेंसेक्स
  • बाजार की खुशखबरी का राज
  • 55 अंक बढ़कर 8,083 पर बंद हुआ निफ्टी (Nifty 50)
सीएडी के घटकर 1.7 फीसदी पर आने और जोरदार लिवाली ने बाजार में भरा जोश
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आए अच्छे बदलावों का घरेलू और विदेशी निवेशकों पर सकारात्मक असर हुआ है और इससे शेयर बाजार को मजबूती मिली।
 
Top