क्या आप जानते हिना किए दफा 306 तथा 307 किस जुर्म पर लगती है व इसके साबित होने पर क्या सजा मिल सकती है जानिए
धारा 306 के तहत किसी व्यक्ति के लिए ऐसे हालात पैदा करना, दबाव डालना या मजबूर करना, जिससे वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाए। यह गैर जमानती धारा है। इसके तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 10 साल तक की सजा जुर्माना हो सकता है। साथ ही इस केस की सुनवाई केवल सेशन कोर्ट या उससे ऊपर की अदालत में हो सकती है।
जानिए भारतीय दंड संहिता की धारा 420 को
307: किसी व्यक्ति पर हत्या के इरादे से चोट पहुंचाने पर केस दर्ज किया जाता है। इसकी सेशन कोर्ट या इससे ऊपर की अदालत में सुनवाई होती है। यह गैर जमानती अपराध है और 10 साल की सजा जुर्माना तक हो सकता है।