न्यूयॉर्क: भारत की की स्टार खिलाडी सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी को यूएस ओपन टेनिस (US Open Championship) चैंपियनशिप के महिला युगल मुकाबले के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
गैर वरीयता (Non Ranked) प्राप्त स्विट्जहरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पैनेटा की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया - कारा को 6-2, 6-4 से लगातार दो सेट जीतकर मैच अपने नाम करे फाइनल में जगह पक्की की। यह मुकाबला लगभग एक घंटे 10 मिनट चला। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हिंगिस के लिए वापसी का फैसला युगल वर्ग में लाभदायक साबित हो रहा है।
फाइनल मुकाबला अब हिंगिस-पैनेटा व चौथी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एकतेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना से होगा। मकारोवा-वेस्नीना ने गैर वरीयता प्राप्त किमिको दाते-क्रूम (Japan) और बी. स्ट्राइकोवा (चेक गणराज्य) को 7-5, 6-3 से हराया।
गैर वरीयता (Non Ranked) प्राप्त स्विट्जहरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पैनेटा की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया - कारा को 6-2, 6-4 से लगातार दो सेट जीतकर मैच अपने नाम करे फाइनल में जगह पक्की की। यह मुकाबला लगभग एक घंटे 10 मिनट चला। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हिंगिस के लिए वापसी का फैसला युगल वर्ग में लाभदायक साबित हो रहा है।
फाइनल मुकाबला अब हिंगिस-पैनेटा व चौथी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी एकतेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना से होगा। मकारोवा-वेस्नीना ने गैर वरीयता प्राप्त किमिको दाते-क्रूम (Japan) और बी. स्ट्राइकोवा (चेक गणराज्य) को 7-5, 6-3 से हराया।