डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद अगर आपको अपने किसी रिश्तेदार के पास मुंबई में पैसा भेजना है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। आपके रिश्तेदार को डाकघर में खाता है तो आप दिल्ली से उसके खाते में पैसा जमा करवा सकते हैं। अगर आपने दिल्ली डाकघर में अपने पैसों की एफडी करवा रखी है और आप मुंबई में रहने लगे हैं तो मुंबई में भी आपकी एफडी का भुगतान हो जाएगा। बैंकों की तर्ज पर अब डाकघरों में ही डाक विभाग कोर बैंकिंग सेवा शुरू करेगा। दिल्ली में यह सेवा आगामी दिसंबर तक शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद डाकघर के उपभोक्ता देश के किसी भी भाग से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे। कोर बैंकिंग सेवा फिलहाल बैंकों में है। डाकघरों में अभी तक यह सुविधा लागू नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि कोर बैंकिंग सेवा लागू करने के लिए उच्च स्तर पर ट्रायल भी शुरू हो चुका है। जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद देश में इसको लागू करने के योजना डाक विभाग बना रहा है।
बैंकों की तरह ही डाकघरों में भी लोग पैसा जमा करवाते हैं। लेकिन बैंकों जैसी सुविधाएं फिलहाल तक डाकघरों में उपलब्ध नहीं हैं। अगर आपने दिल्ली के डाकघर में पैसा जमा करवा रखा है तो वह पैसा उसी डाकघर से निकल सकता है। क्योंकि डाकघरों की आपस में कनैक्टिविटी नहीं होती है। जबकि एक बैंक प्रबंधन की आपस में कनैक्टिविटी होती है। इसी कारण से लोग डाकघरों की बजाय बैंकों में पैसा जमा करवाना बेहतर समझते हैं। बदलते हुए आर्थिक परिवेश में डाक विभाग भी अपने आपको बदलने की तैयारी में है। इसी कड़ी में डाक विभाग ने निर्णय लिया है कि बैंकों की तरह ही डाकघरों में भी कोर बैंकिंग सेवा शुरू की जाए।