Menu

How to Invest in hindi india, Stock market beginner guide in hindi, How to Grow Investment, How to make money online without investment, Best Small Savings / Investment Plans in India
भारत देश का हर नागरिक अपने भविष्य व आने पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है जिसके लिए वह कई स्कीमो के माध्यम से अपने पैसे को निवेश करता है। इसके विपरीत यूरोपीय देशो में केवल खाया पिया और मौज की रणनीति अपनाते हैं। इसलिए आज हम यहाँ पर बात करेंगे की आप अपने निवेश को कहाँ व कैसे कर सकते हैं जिससे की आपको कभी भी वितीय प्रॉब्लम न हो। क्योंकि यदि आप अपने पैसे को सेविंग अकाउंट में रखेंगे तो निश्चित ही यह पैसा हम खर्च कर देंगे यह सत्य है। यदि हम इसे लॉन्ग टर्म एंड भुनाने में टाइम लगने वाले प्रोडक्टस में निवेश करेंगे तो ये निश्चित ही अच्छा रिटर्न देने वाला होगा।
where to invest my savings: beginner's guide to investment - Savings & investment

प्राय देखने में आता है की कई नौजवान नई जॉब स्टार्ट करते हैं अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है लेकिंन सेविंग की तरफ ध्यान नही देते, सोचते हैं की अभी तो मजे करने हैं लेकिन यह स्ट्रेटेजी सही नही है क्योंकि पहले सेविंग का सेडुल और फिर इसको सही रणनीति के अनुसार निवेश करना ही आपके लिए हितकारी होगा। लेकिन निवेश कौनसा सही रहेगा इसके बारे में हम बताने जा रहे हैं जहाँ आप निवश कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
निवेश को समझने की कोशिश करें ताकि आप सही जगह निवेश कर सकें। किसी भी जगह निवेश करने से पहले उससे जुड़े रिस्क के बारे में पूरी तरह जानकारी ले लें। अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो भी फॉरेन एक्सचेंज, कमॉडिटीज, ऑप्शन मार्केट आदि के बारे में पूरी तरह समझें। निवश के मामले में खुद को शिक्षित करें। इसके लिए आप फ्री लैक्चर्स ले सकते हैं या फिर अपने किसी ऎसे दोस्त से बाजार की बारीकियों को समझ सकते हैं जिसे वित्त की समझ हो। इसके लिए आप अखबारों या मैग्जीन में छपे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। हाँ एक बात ध्यान रखना कभी भी किसी की बात पर आँख बंध करके विस्वास नही करना चाहिए क्योंकि बेशक व लाभकारी हो लेकिन गहन जांच जरूर करनी चाहिए।

अपना घर या प्रॉपर्टी में निवेश करना: यदि अपका खुद का घर है या फिर नही है तो सबसे बड़ी प्रायोरिटी आपको रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हो क्योंकि एक तो आप इसे रेंट पर दे सकते हैं और साथ साथ इसके रेट भी टाइम के साथ अच्छा रिटर्न देने वाले होते हैं।
शेयर मार्किट या सरकारी बांड्स खरीदना:शेयर मार्किट में भी अपना पोर्टफोलियो बनाकर कुछ सेविंग आप इसमें लगा सकते हो क्योंकि शेयर मार्किट भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकते है यदि सही रणनीति बनाकर निवेश करे तो, इसके इलावा आप कई प्रकार के सरकारी बांड्स जैसे किसान विकास पत्र, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट या फिर फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) खरीदकर भी निवेश किया जा सकता है।

टैक्सेबल अकाउंट्स (Taxable Accounts):रिटायरमेंट अकाउंट्स में एक सीमा तक ही निवेश किया जा सकता है और साथ ही इस पैसे को रिटायरमेंट से पहले नहीं निकाला जा सकता, इसलिए रेगुलर और टैक्सेबल अकाउंट्स में भी निवेश करें। इसके लिए टैक्स-बेनिफिट वाले रिटायरमेंट अकाउंट्स जैसे नॉन-टैक्सेबल रॉथ आईआरए, टैक्स-डैफर्ड ट्रेडिशनल आईआरए या 401(K) आदि में निवेश करें। इनमें रिटर्न्स अच्छे मिलते हैं।

कंसिस्टेंट बनने की कोशिश करें (Consistent):इन दिनो ऎसे कई टूल्स हैं जिसके जरिए आप कम से कम पैसे का निवेश कर सकते हैं। यहां अहम यह है कि आप इसे हर सप्ताह या मासिक आधार पर दोहराते रहें। कंसिस्टेंसी से आपका पोर्टफोलियो ग्रो करेगा और आप मुनाफा कमा सकेंगे।

कर्ज का अनुमान लगाएं (Debt Forecasting):निवेश करना अच्छी बात है, लेकिन उससे भी बेहतर है लेकिन यदि आपने कहीं से कर्ज ले रखा है तो उसे चुकाये क्योंकि उसपर हो सकता की ऊंची दर से ब्याज चुकाना पड़े।
मार्केट की समझ (Know the Market)

निवेश करना मार्केट की समझ का खेल है। स्टॉक मार्केट फ्लक्चुएट करता है। यहां आप किसी दिन हजारों कमा लेते हैं तो किसी दिन हजारों गंवा भी देते हैं। युवा निवेशक होने की वजह से आपको शॉर्ट-टर्म फ्लक्चुएशंस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है और अपने पैसे की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पर फोकस कर सकते हैं।

एक जगह न करें निवेश (Don’t invest one segment):वॉरेन बफट का मशहूर कथन "सरे पैसे एक जगह न निवेश करें" बड़े काम का है। आपको अपने पैसे को हिस्सों में बांट कर अलग अलग जगह निवेश करना चाहिए। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी एक जगह आपका पैसा डूबेगा तो बाकी जगहों पर आपका पैसा बच जाएगा।

अपनी सैलेरी में से करें सेव (Save from Your Salary):हर महीने अपनी सैलेरी का कुछ हिस्सा सेव करें। इसका सीधा फंडा यह है कि खर्च करने के बाद बचे हुए को सेव न करें, बल्कि पहले सेव करें और फिर बचे हुए पैसे को दिल खोल कर खर्च करें।
 
Top