स्मार्टफोन और लैपटॉप को घंटो चार्ज करने के बाद भी वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं। उन्हें दोबारा चार्ज करने के लिए फिर लंबा समय लगता है। लेकिन अब एक ऐसी तकनीक आ गई है, जो स्मार्टफोन और लैपटॉप को सिर्फ 30 सेकेंड में चार्ज कर देगी। इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह तकनीक विकसित की है। इस तकनीक का नाम है ′Storedot′। इस बैट्री को सुपरफॉस्ट बनाने के लिए कार्बानिक यौगिक, आर्गेनिक कम्पाउंड, अमिनो एसिड और प्रोटीन ब्लॉक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो तेजी से चॉर्जिंग करने में मदद करते है। हाल ही में तेल अवीव में आयोजित माइक्रोसॉफ्ट की थिंक नेक्स्ट् कान्फ्रेंस में इसका पहला डेमो कंपनी द्वारा पेश किया गया है।
कंपनी का कहना है कि फिलहाल इसका वर्तमान प्रोटोटाइप चार्जर का आकार लैपटॉप चार्जर जितना है, जिसे फोन चॉर्जर के आकार का बनाने के लिए टीम काम कर रही है। 2016 में यह तकनीक बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है। फर्म का कहना है इसमें प्रकृति से मिलने वाले संसाधनों का प्रयोग किया गया है। शोध से जुड़े प्रमुख शोधकर्ता और स्टोरडॉट के सीईओ डा. दोरोन मेर्सडूफ्र का कहना है कि यह तकनीक अगली पीढ़ी की तकनीक है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है, जिसकी विशाल रेंज बनाई जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह आज की बैटरी की तुलना में ज्यादा कारगर साबित होगी।