Menu

आजकल स्टोन वाली ज्वैलरी का ट्रेंड है, क्योंकि कई तरह की ड्रेसेस के साथ इन्हें एक्सेसराइज किया जा सकता है। लेकिन इनका ध्यान रखना भी काफी जरूरी है। कुछ रत्न कठोर होते हैं, जैसे नीलम और हीरा। इन्हें साफ करने के लिए अगर गर्म पानी में एक घंटे भी भिगो दिया जाए, तो नुकसान नहीं होगा। लेकिन फिरोजा और मूंगा जैसे रत्न तापमान से प्रभावित होते हैं। हीरा, पन्ना और नीलम जैसे रत्न हल्के गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर डालकर साफ कर लें। 
how to clean costume silver jewelry with baking sodaवहीं मूनस्टोन, जंबुमणि, ओपल जैसे कोमल रत्नों के लिए हैंडवॉश ही पर्याप्त है। मूंगे के लिए साबुन उपयुक्त नहीं है। मूंगे को साफ करने के लिए इथाइल एल्कोहॉल का प्रयोग करें। रत्न साफ करते हुए किसी मुलायम कपड़े या ब्रश का ही प्रयोग करें, क्योंकि थोड़ी सी भी खरोंच लगने पर रत्न को नुकसान पहुंच सकता है। रत्न धोने के बाद कम से कम आधे घंटे हवा में रखें, ताकि उसमें नमी न रहने पाये। ध्यान दें कि मॉश्चराइजर, मेकअप प्रोडक्ट्स आदि से आपके रत्न खराब हो सकते हैं, इसलिए इन चीजों से अपने रत्न दूर रखें।
 
Top