Menu

आईटी क्षेत्र में तीव्र प्रतियोगिता और युवाओं के पास समय के अभाव के चलते ऑनलाइन सर्टिफिकेशन का महत्व काफी बढ़ गया है। इसके जरिए न सिर्फ आप अपनी अकादमिक योग्यता बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने रिज्यूमे में भी जान डाल सकते हैं।
internet online microsoft red hat oracle Certificate Courses
आईटी क्षेत्र में कड़ी प्रतियोगिता के बीच अगर आप जॉब, बिजनेस या पढ़ाई के साथ अपने रिज्यूमे में वजन डालना चाहते हैं, तो इसका एक बढ़िया तरीका है ऑनलाइन सर्टिफिकेशन। कंप्यूटर में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन संबंधित टेक्नोलॉजी में आपको जॉब मार्केट के अनुरूप हाइली स्किल्ड प्रोफेशनल बनाने में मददगार है। माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को, ऑरेकल और रेड हैट जैसी आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां सर्टिफिकेशन कोर्स करवाती हैं। यहां जानते हैं इन प्रमुख सर्टिफिकेशन्स के बारे में

माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन (Microsoft Certification)

विभिन्न माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और डोमेन केलिए कई तरह के सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं। आईटी का कोई छात्र हो या इस इंडस्ट्री में कार्यरत प्रोफेशनल, सबके लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सर्टिफिकेशन करवाया जाता है। यदि आप आईटी एजुकेशन में कदम रख रहे हैं और कोई सर्टिफिकेशन करना चाहते हैं, तो माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी एसोसिएट (एमटीए) सर्टिफिकेशन आपकेलिए उपयुक्त विकल्प होगा। इसके बाद आप अन्य एडवांस सर्टिफिकेशन भी कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के अन्य सर्टिफिकेशन ये हैं : माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर, विंडोज सर्वर, माइक्रोसॉफ्ट एसक्यूएल सर्वर, माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो, विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आदि। माइक्रोसॉफ्ट से सर्टिफाइडअन्य सर्टिफिकेशन केलिए आपके पास संबंधित टेक्नोलॉजी में एक-दो साल का अनुभव होना जरूरी होता है। प्रमुख सर्टिफिकेशन कोर्स हैं - माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड आईटी प्रोफेशनल (एमसीआईटीपी), माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट (एमसीटीएस), माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल डेवलपर (एमसीपीडी), माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड एप्लीकेशन डेवलपर (एमसीएडी), माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सिस्टम इंजीनियर (एमसीएसई)। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.microsoft.com/learning  की मदद ले सकते हैं। कोई भी सर्टिफिकेशन्स हासिल करने के बाद आप आईटी इंडस्ट्री में वेब डेवलपर, विंडोज डेवलपर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि पदों पर काम कर सकते हैं।

ऑरेकल सर्टिफिकेशन (Oracle Certification)

ऑरेकल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन है जो ऑरेकल कॉरपोरेशन द्वारा करवाया जाता है। डाटाबेस के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ऑरेकल सर्टिफिकेशन काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके बाद डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर यानी डीबीए के रूप में आईटी कंपनी में काम कर सकते हैं। ऑरेकल सर्टिफिकेशन तीन लेवल का होता है - एसोसिएट, प्रोफेशनल और मास्टर। ऑरेकल सर्टिफाइड एसोसिएट (ओसीए) पहले लेवल का सर्टिफिकेशन है जो ऑरेकल प्लेटफॉर्म के लिए एंट्री लेवल का काम करता है। इसके बाद आप ऑरेकल से संबंधित प्रारंभिक स्तर पर काम करने में सक्षम हो जाते हैं।
ऑरेकल सर्टिफाइड प्रोफेशनल (ओसीपी) खासतौर पर उनके लिए है, जिन्हें डीबीए के रूप में काम करने का अनुभव है। इसके बाद मध्यम स्तर पर डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम कर सकते हैं। ऑरेकल 11g, ऑरेकल 10g, ऑरेकल 9g आदि में सर्टिफिकेशन किए जा सकते हैं। अधिक जानने के लिए  www.education.oracle.com पर लॉग-इन कर सकते हैं।

सिस्को सर्टिफिकेशन (Cisco Certification)

नेटवर्किंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए सिस्को सर्टिफिकेशन काफी प्रसिद्ध है। सिस्को प्रोडक्ट्स के लिए विभिन्न सिस्को कैरियर सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं। इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट का संचालन Pearson VUE (www.pearsonvue.com) द्वारा किया जाता है। सिस्को सर्टिफिकेशन पांच लेवल पर होता है - एंट्री, एसोसिएट, प्रोफेशनल एक्सपर्ट और आर्किटेक्ट। सिस्को एक्सपर्ट एंट्री नेटवर्किंग टेक्नीशियन (सीसीईएनटी) एंट्री लेवल का सर्टिफिकेशन है, जिसे करने के बाद आप नेटवर्किंग में एंट्री लेवल पर जॉब करने के योग्य हो जाते हैं। नेटवर्किंग से संबंधित विभिन्न स्पेशलाइजेशन, जैसे डिजाइन, राउटिंग ऐंड स्वीचिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, वायरलेस आदि के लिए अलग-अलग स्पेशलाइज्ड सर्टिफिकेशन उपलब्ध हैं। एंट्री लेवल का सर्टिफिकेशन करने के बाद आप अन्य सर्टिफिकेशन भी कर सकते हैं। प्रमुख सर्टिफिकेशन हैं - सिस्को सर्टिफाइड एंट्री नेटवर्किंग टेक्नीशियन (सीसीईएनटी), सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट (सीसीएनए), सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क प्रोफेशनल (सीसीएनपी), सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क प्रोफेशनल सिक्योरिटी आदि। अधिक जानने के लिए www.cisco.com की सहायता ले सकते हैं।

रेड हैट सर्टिफिकेशन (Red Hat Certified Engineer - RHCE)

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में भविष्य संवारने के लिए रेड हैट सर्टिफिकेशन काफी चर्चित है। रैड हैट का सर्टिफिकेशन पाने के लिए आपको पै्रक्टिकल एग्जाम भी पास करना होता है। ये टेस्ट परफॉर्मेंस-बेस्ड होते हैं, यानी आपको काम के वास्तविक माहौल में प्रैक्टिकल एग्जाम पास करने के बाद ही सर्टिफिकेट मिलेगा। रेड हैट सर्टिफाइड एडमिनिस्ट्रेटर (आरएचसीएसए) इसका प्रारंभिक स्तर का सर्टिफिकेशन है, जिसे करने के बाद आप एडवांस सर्टिफिकेशन्स की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। अन्य प्रमुख और एडवांस सर्टिफिकेशन्स हैं - रेड हैट सर्टिफाइड टेक्नीशियन (आरएचसीटी), रेड हैट सर्टिफाइड इंजीनियर (आरएचसीई), रेड हैट सर्टिफाइड वर्चुअलाइजेशन एडमिनिस्ट्रेटर (आरएचसीवीए)। विशेष जानकारी के लिए www.redhat.com/certification पर लॉग इन कर सकते हैं।

कैसे ले सकते हैं सर्टिफिकेशन (How to Do Certification Course)

इन सर्टिफिकेशन के लिए ऑनलाइन एग्जाम्स करवाए जाते हैं। Prometric और Pearson Vue दो प्रमुख टेसि्ंटग सॉल्यूशन्स हैं, जिनके द्वारा विभिन्न सर्टिफिकेशन एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। ये एग्जाम इनके ऑथोराइज्ड टेस्ट सेंटर्स पर होते हैं, जो देश के सभी प्रमुख शहरों में हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए www.prometric.com और www.pearsonvue.com पर लॉग इन कर सकते हैं।
इन सर्टिफिकेशन्स के लिए वैसे तो कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि ग्रेजुएशन के बाद इन्हें करना ज्यादा कारगर और फायदेमंद रहता है। आईटी संबंधी पढ़ाई या काम करने वालों के लिए सर्टिफिकेशन विशेष लाभप्रद रहता है।

देश में ऐसे कई प्राइवेट संस्थान हैं, जहां इस तरह के ऑनलाइन कंप्यूटर सर्टिफिकेशन एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है। उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं- देश में कौन कौनसे इंस्टिट्यूट यहां से तैयारी कर सकते हैं
  • एनआईआईटी
  • www.niit.com
  • एप्टेक
  • www.aptecheducation.com
  • सीएमसी
  • www.cmcltd.com
  • आईएसीएम
  • www.iacm-india.com
 
Top