किसी भी स्थिति को विजुअलाइज करने की क्षमता के साथ यदि तकनीकी ज्ञान भी जुड़ जाए तो फोटोग्राफी में आप अच्छा कर सकते हैं। आज के माहौल में फोटोग्राफी सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एक बेहतर प्रोफेशन का रूप ले चुका है। फोटोग्राफी का जुनून आपको एक ओर जहां सृजनात्मक संतुष्टि देता है, वहीं कैरियर निर्माण में भी मददगार है। प्रकाशन संस्थानों, विज्ञापन एजेंसियों आदि में प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की मांग बनी रहती है।
काम का स्वरूप (Professional Photographer Work Profile)
इस फील्ड में सफलता के लिए रुचि के साथ-साथ तकनीकी जानकारी भी चाहिए। लाइट, कलर, शेड्स, ह्यूमन एक्सप्रेशन, प्रकृति, कैमरे की संरचना, कैमरा कोण आदि का उचित ज्ञान होने के बाद सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसके तहत आप फोटो जर्नलिस्ट, फैशन फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, इवेंट फोटोग्राफर आदि विभिन्न रूपों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
योग्यता और पाठक्रम (Eligibility and Syllabus)
फोटोग्राफी से संबंधित कोई कोर्स करने के लिए छात्रों के पास 10वीं/12वीं की डिग्री होनी चाहिए। बदलते तकनीकी माहौल में कंप्यूटर की जानकारी भी अत्यंत ही जरूरी है। इस फील्ड में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्तर के शॉर्ट टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं, जबकि स्नातक और पीजी लेवल की पढ़ाई भी होती है।
योग्यता और पाठक्रम (Eligibility and Syllabus)
फोटोग्राफी से संबंधित कोई कोर्स करने के लिए छात्रों के पास 10वीं/12वीं की डिग्री होनी चाहिए। बदलते तकनीकी माहौल में कंप्यूटर की जानकारी भी अत्यंत ही जरूरी है। इस फील्ड में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्तर के शॉर्ट टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं, जबकि स्नातक और पीजी लेवल की पढ़ाई भी होती है।
कहां हैं अवसर (Photographers Options)
कोर्स पूरा करने के बाद किसी स्थापित फोटोग्राफर के साथ काम करना ठीक रहता है। इससे काम सीखने से लेकर इस बिजनेस को विस्तार देने तक के सारे तौर-तरीके समझ में आ जाते हैं। फिर किसी संस्थान में नौकरी की जा सकती है। अपना काम भी शुरू किया जा सकता है। इस फील्ड में आपको एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिशिंग हाउस, फैशन एजेंसी, फॉरेंसिक डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग आदि में जॉब मिल सकता है।
कहां से करें पढ़ाई (Where to Study Photographer Course)
कहां से करें पढ़ाई (Where to Study Photographer Course)
- श्री अरविंदो इंस्टीटूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- www.sac.ac.in
- भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
- www.bvbdelhi.org
- जेवियर इंस्टीटूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
- www.xaviercomm.org
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
- www.mgkvp.ac.in
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर
- www.ddugu.edu.in
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- www.ajkmcrc.org