%2BAdvanced%2BTechniques.png)
मेटा सर्च (Meta Search): बेहतर रिजल्ट के लिए कम से कम दो या तीन सर्च इंजन का इस्तेमाल करना चाहिए। मेटा सर्च ये सहूलियत देती है। मेटा सर्च इंजन्स विभिन्न सर्च इंजन से डाटा इकट्ठा करते हैं और डुप्लीकेट्स को हटाकर अपने एल्गोरिद्म के आधार पर सर्च रिजल्ट्स उपयुक्त क्रम में पेश करते हैं। Dogpile.com, Zapmeta.com, Search.com ऐसे ही कुछ सर्च इंजन हैं। इसी तरह मल्टी-मीडिया सर्च के लिए search.creativecommons.org उपयोगी मानी जाती है। यह साइट भले ही मेटा सर्च इंजन न हो, लेकिन यहां पर फ्लिकर, फोटोपीडिया, गूगल इमेजेस, ओपन क्लिप आर्ट गैलेरी जैसी सर्विसेज मिल सकती हैं। फोटो सर्च के लिए Pixabay, Jamendo एवं ccMixter जैसी सेवाएं भी हैं। जबकि म्यूजिक के लिए SoundCloud और वीडियो के लिए YouTube की सेवाएं भी यहां एक साथ मिल जाती हैं।
नेचुरल लैंग्वेज सर्च (Natural Langauge Search): ज्यादातर सर्च इंजन सर्चिंग के लिए कीवर्ड के आधार पर काम करते हैं। अगर आप ऐसी सर्विस चाहते हैं, जहां पर अंग्रेजी बोलचाल की भाषा में सवाल पूछे जा सकें, तो Ask.com एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
सोशल सर्च (Social Search): वेबसाइट पर सर्च करना अलग बात है, लेकिन कंटेंट के लिए सोशल नेटवर्क, ब्लॉग्स और ट्वीट्स की छानबीन करना थोड़ा अलग है। इसके लिए Icerocket.com एक बेहतर टूल है। इस पर सर्च करने के लिए अपना वांछित कीवर्ड टाइप करें और फिर दिए गए टैब्स जैसे- Blogs, Twitter, Facebook में किसी एक को सर्च के लिए सेलेक्ट करें। इंटरनेट की दुनिया में ताजा ट्रेंड को जानने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है।
इमेज और वीडियो सर्च (Image or Video Search): बिंग, गगूल और याहू पर अक्सर लोग इमेज सर्च करते हैं। लेकिन इमेज सर्च का एक बढ़िया विकल्प Tineye.com भी है। यह ′रिवर्स′ इमेज सर्च इंजन है। Tineye.com इमेज की पहचान करके उसके स्रोत और उसमें हुए बदलावों की जानकारी देता है। इसके लिए आपको कोई पिक्चर इस साइट पर अपलोड करनी होगी या फिर उसका वेबलिंक इसके सर्वर को भेजना होगा। इस तरह फोटो के मोडिफाइड वर्जन और हायर रेजोल्यूशन वर्जन की जानकारी भी मिल जाती है। इसी तरह वीडियो सर्च के लिए Blinkx.com एक बेहतर ऑप्श्न है। यहां कैटेगरी के मुताबिक वीडियो सर्च कर सकते हैं।
मेडिकल सर्च (Medical Search): मेडिकल से जुड़े स्रोतों से जानकारी जुटानी है, तो iMedisearch.com का इस्तेमाल उपयुक्त है। गूगल से अलग यह वेबसाइट भरोसेमंद साइट्स को छांटकर पेश करती है। यही नहीं, यह वेबसाइट आम लोगों या फिर फिजिशियन्स की जरूरत के मुताबिक डाटा को अलग से पेश करती है।
किड्स सर्च (Kids Search): इंटरनेट की दुनिया में बच्चों के लिए सुरक्षित सर्चिंग भी एक चुनौती है। इससे बचने के लिए Kidrex.org सुरक्षित विकल्प है। आमतौर पर वेबसाइट्स फिल्टर मुहैया कराती हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि ये फिल्टर्स परफेक्ट ढंग से काम नहीं करते। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों पर पैनी नजर रखना जरूरी है।
0 comments:
Post a Comment