Menu

how to download bhuvan isro earth mapt for androidभारत में विकसित इस जियोपोर्टल को गूगल अर्थ का भारतीय जवाब माना जा रहा है।
भुवन सैटेलाइट मैपिंग टूल है, जिसको इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो-ISRO) ने विकसित किया है। इसके द्वारा संपूर्ण भारतीय क्षेत्र की सैटेलाइट तस्वीर को 3-डी स्पेस में देखा जा सकता है। भुवन टेरा एक्सप्लोरर सॉफ्टवेयर सिस्टम पर आधारित एप्लीकेशन है।
प्रमुख विशेषताएं : यह एप्लीकेशन सबके लिए अत्यंत ही उपयोगी है। छात्र इसका विशेष फायदा उठा सकते हैं। इसके माध्यम से रिसर्च, प्लानिंग और मैनेजमेंट में उपयोगी विभिन्न सैटेलाइट आंकड़े प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके माध्यम से आप मिट्टी, वेस्टलैंड, वॉटर रिसोर्सेज, सेंसस, इको सिस्टम, नेचुरल रिसोर्सेज, मैप नेविगेशन, नेशनल पार्क, हिस्टोरिकल प्लेस आदि से संबंधित तमाम सूचनाओं की जानकारी ले सकते हैं। भुवन आपको इंटरैक्टिव वीडियो टूटोरियल का ऑप्शन देता है जो एक बेहतर एजुकेशनल रिसोर्स साबित हो सकता है।
इंस्टॉलेशन : भुवन एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। भुवन को आप केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही इंस्टॉल कर सकते हैं। इसका उपयोग करने से पहले आपको इसकी वेबसाइट www.bhuvan.nrsc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जो नि:शुल्क है। इसके बाद आपको भुवन प्लग-इन डाउनलोड करना होगा, जो इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्लग-इन को डाउनलोड करने के लिए Direct X 11की जरूरत होती है, जिसे आप www.windows.microsoft.com/en-IN/windows7/products/features/directx-11 से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप इसके फीचर्स का उपयोग करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यह एप्लीकेशन हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है।
सिस्टम रिक्वॉयरमेंट (System Requirements): भुवन एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर की क्षमता कुछ इस तरह होनी चाहिए-
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज एक्सपी/विस्टा
  • सिस्टम मेमोरी (रैम) : 512 एमबी
  • हार्ड डिस्क : 2 जीबी फ्री स्पेस
  • नेटवर्क स्पीड : 256 केबीपीएस
  • ग्राफिक कार्ड : 3डी कैपेबल 32एमबी वीआरएएम
 
Top