Menu

इंडियन कोस्ट गार्ड भारतीय सैन्य बल की एक महत्वपूर्ण शाखा है।इसकी संरचना अन्य सैन्य बलों की तरह ही कुछ ऐसी होती है, जिसे कैरियर के दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण कहा जा सकता है।
कोस्ट गार्ड एक्ट द्वारा 18 अगस्त, 1978 में स्थापित इंडियन कोस्ट गार्ड का मिशन भारत के समुद्री क्षेत्र, कोस्टलाइन, इकोनॉमिक जोन आदि की सुरक्षा करना है। इसके अंतर्गत ऑफिसर तथा नाविक व यांत्रिक श्रेणी के तहत अपनी सेवाएं दी जा सकती हैं। कोस्ट गार्ड से संबंधित ज्यादातर रिक्तियां साल में दो बार निकाली जाती हैं।
indian coast guard jobs vacancies recruitment syllabus age limit guidance
ऑफिसर कैटेगरी के लिए योग्यता (Eligibility for Officer Category): असिस्टेंट कमांडेंट (जीडी) के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (12वीं में फिजिक्स व मैथ्स जरूरी) अथवा 12वीं फिजिक्स व मैथ्स सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। असिस्टेंट कमांडेंट (पायलट/नेविगेटर) के लिए फिजिक्स व मैथ सहित बीएससी अथवा कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस के साथ 12वीं जरूरी है। इसी तरह असिस्टेंट कमांडेंट (टेक्निकल) के लिए शैक्षणिक योग्यता नेवल आर्किटेक्चर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेरीन अथवा डिजाइनिंग इंजीनियरिंग में से किसी एक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट कमांडेंट (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस/शॉर्ट सर्विस एप्वॉइंटमेंट) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा सीपीएल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा डिप्टी कमांडेंट (लॉ) के रूप में भी नियुक्ति होती है, जिसके लिए योग्यता लॉ की डिग्री के साथ 6 साल का अनुभव है। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट (जीडी, सीपीएल) व डिप्टी कमांडेंट (लॉ) में महिलाओं के लिए भी मौके हैं। शॉर्ट सर्विस के तहत नियुक्ति पहले 8 साल के लिए की जाती है, जिसे बढ़ाकर 10 साल किया जा सकता है। रिकॉर्ड बहुत अच्छा होने पर अधिकतम 14 साल तक के लिए भी नियुक्ति का प्रावधान है।
आयु सीमा (Age Limit): नियमानुसार इसमें असिस्टेंट कमांडेंट (जीडी) की उम्र 21-25 साल, असिस्टेंट कमांडेंट (जीडी पायलट/नेविगेटर) की उम्र 19-27 साल, असिस्टेंट कमांडेंट (टेक्निकल ब्रांच) की उम्र 21-30 साल तथा असिस्टेंट कमांडेंट (कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस) की उम्र 19-27 साल होनी चाहिए। डिप्टी कमांडेंट (लॉ) के लिए अभ्यर्थी की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process of Indian Cost Guard): विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के पश्चात छात्रों को शॉर्ट लिस्टेड किया जाता है। फिर अंतिम चयन के लिए प्राइमरी सेलेक्शन बोर्ड (पीएसबी) के बाद फाइनल सेलेक्शन बोर्ड (एफएसबी) का आयोजन किया जाता है।
इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक व यांत्रिक): यांत्रिक : इसके लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन और डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग) निर्धारित की गई है तथा उम्र 18-22 के बीच होनी चाहिए।
नाविक (जीडीGD) - इसमें शैक्षिक योग्यता के रूप में 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ होना आवश्यक है। 18-22 साल के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
नाविक (Domestic Branch) - इसमें शैक्षिक योग्यता के रूप में 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 18-22 साल के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक मापतौल के अनुसार ऊंचाई 157 सेमी. तथा भार ऊंचाई के अनुरूप होना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए www.indiancoastguard.nic.in पर लॉगइन करें।
 
Top